वार्डर-गवास्कर ट्राफी के दुसरे टेस्ट मैच में अपने 144 रनों की शानदार पारी की बदौलत मुरली विजय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी औसत की दृष्टि से भारत के महान बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर, राहुल द्रविड़ और वीवीएस लक्ष्मण से भी आगे निकल गये है.

यह देखना काफी रोमांचक है, कि भारतीय ओपनर बल्लेबाज मुरली विजय द्वारा बनाये गये अब तक के 5 टेस्ट शतको में से 4 उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ लगाया है, अब तक उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेले गये 14 टेस्ट मैचो में 4 शतक और 3 अर्धशतक की मदद से तेजी से 976 रन बनाया है.

Advertisment
Advertisment

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुरली विजय का औसत बल्लेबाजी स्कोर 69.71 है, जबकि सचिन तेंदुलकर का 55, वीवीएस लक्ष्मण का 49 और राहुल द्रविड़ का 39 रहा है.

वैसे अभी तक रवि शास्त्री ही इस सूचि में पहले स्थान पर है, जिनका बल्लेबाजी औसत स्कोर ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 77.75 का है, लेकिन अभी भी मुरली विजय को लम्बे समय तक टेस्ट खेलना है और उनके मौजूदा प्रदर्शन को देखते हुए यह कहा जा सकता है, कि जैसे ही वह रवि शास्त्री के रिकॉर्ड को तोड़ेंगे, उसके बाद वह एक लम्बे समय तक इस सूचि में अपने पहले स्थान को बरकरार रखेंगे.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...