टेस्ट क्रिकेट के लिए आईपीएल से दूर रहने वाला यह भारतीय खिलाड़ी जल्द करेगा मैदान पर वापसी 1
DHARAMSHALA, INDIA MARCH 27: Murali Vijay of India and Lokesh Rahul of India during the 3rd day of their fourth test cricket match against Australia in Dharmsala.(Photo by Pankaj Nangia/India Today Group/Getty Images)

भारतीय टीम के खिलाड़ी मुरली विजय चोट लगने की वजह से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं। मुरली, आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट मैच खेलते हुए चोटिल हुए थे, जिसके बाद वो क्रिकेट से दूर चल रहे हैं। इस वजह से मुरली आईपीएल मैच भी नहीं खेले थे। मुरली टीम इंडिया के लिए टेस्ट मैचों में प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं। अब तक उन्होंने वनडे से ज्यादा टेस्ट मैच खेले हैं। लेकिन अब वो पूरी तरह ठीक हो चुके हैं और जुलाई के अंत में श्रीलंका के खिलाफ खेली जाने वाली सीरीज का हिस्सा भी बनेंगे।

देश के लिए जिम्मेदारी का काम –

Advertisment
Advertisment
टेस्ट क्रिकेट के लिए आईपीएल से दूर रहने वाला यह भारतीय खिलाड़ी जल्द करेगा मैदान पर वापसी 2
Source- Getty images

मुरली विजय आस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलने के दौरान चोटिल हो गए थे। इस दौरे के ठीक बाद आईपीएल शुरु हो गया था, लेकिन मुरली आईपीएल में भी नहीं खेल पाए थे। उन्होंने कहा है, कि देश के लिए खेलना बड़ी बात होती है। मुरली ने कहा, अपने देश के लिए खेलना हर खिलाड़ी के लिए बड़ी बात होगी। यह हर खिलाड़ी की जिम्मेदारी होती है कि वह ईमानदारी से खेले। अगले साल आईपीएल में नहीं नज़र आयेंगे एबी डिविलियर्स, डेविड मिलर, हाशिम अमला और क्रिस मोरिस, अफ़्रीकी खिलाड़ियों पर लग सकता है प्रतिबन्ध

टेस्ट मैच के लिए आईपीएल छोड़ा –

टेस्ट क्रिकेट के लिए आईपीएल से दूर रहने वाला यह भारतीय खिलाड़ी जल्द करेगा मैदान पर वापसी 3
Source- Getty images

टीम इंडिया इन दिनों वेस्टइंडीज दौरे पर है। इस दौरे के बाद भारत और श्रीलंका के बीच टेस्ट मैचों की सीरीज खेली जायेगी। संभवत: मुरली विजय को इस दौरे के लिए टीम में शामिल किया जायेगा। उन्होंने इस टेस्ट सीरीज का जिक्र करते हुए कहा, मैं आईपीएल में नहीं खेला था, क्योंकि मुझे श्रीलंका के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेलनी है। मैं यह बात मानता हूं कि पैसा हर किसी के लिए जरूरी होता है। लेकिम मुझे लगता है कि पैसा हर जगह जरूरी नहीं होता है। अगर देश के लिए खेलने का मौका मिल रहा है, तो यह किसी के लिए सम्मान की बात होगी। काफी हैरानी भरा है राहुल त्रिपाठी का आईपीएल में एंट्री, सुनकर आपको भी होगी हैरानी

कुछ इस तरह रहा है मुरली का प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
टेस्ट क्रिकेट के लिए आईपीएल से दूर रहने वाला यह भारतीय खिलाड़ी जल्द करेगा मैदान पर वापसी 4
Source- Getty images

मुरली विजय ने टीम इंडिया के लिए 2008 में पहला टेस्ट मैच खेला था। इसके बाद उन्होंने अब तक कुल 51 टेस्ट मैच खेले हैं, जिनमें 3208 रन बनाए हैं, जिनमें 9 शतक शामिल हैं। इसके साथ ही मुरली ने 17 वनडे मैच खेले हैं, जिनमें 339 रन बनाए है। मुरली टेस्ट मैचों में काफी प्रभावी प्रदर्शन कर चुके हैं। इसीलिए उन्हें वनडे से ज्यादा टेस्ट मैचों में खेलने का मौका दिया जाता है।