हाशिम अमला ने खोला राज़, बताया क्यों इस साल इतना शानदार प्रदर्शन कर रही है पंजाब की टीम 1

किंग्स इलेवन पंजाब और रॉयल चैलेंजर्स बंग्लौर के बीच सोमवार (10 अप्रैल) को खेले गए मैच में पंजाब ने 8 विकेट से जीत हासिल कर ली है। पंजाब की जीत में सबसे अमह भूमिका हासिम अमला ने निभाई है। जीत के बाद हासिम ने कप्तान ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ की। साथ ही कहा कि मुरली विजय के टीम में न होने से नुकसान हो रहा है।  एलिट क्लब में शामिल हुए रंगना हेराथ, किया ऐसा कमाल जिससे मिलो दूर है रविचन्द्रन अश्विन

मैच के बाद अमला ने पीटीआई से बात करते हुए कहा, ”टी-20 मैचों में अच्छे शॉटस् की खास जरूरत होती है। इसलिए मैच से पहले अच्छे शॉटस् का अभ्यास करना जरूरी होता है। जो शॉट मुझे खेलना पसंद हैं उनका बहुत ज्यादा अभ्यास करता हूं। पूरी टीम को मैच से पहले अभ्यास में पसीना बहाने की जरूरत होती है।”

Advertisment
Advertisment

अमला ने ग्लेन मैक्सवेल की तारीफ करते हुए कहा, ”मैक्सी में सबसे अच्छी बात यह है कि वो सीनियर खिलाड़ियों की बात को सुनते हैं। उनमें हमेशा सीखने की इच्छा रहती है। आईपीएल के पिछले सीजन में भी मैक्सी से कई बार बातचीत हुई है। वो बहुत ही अच्छे खिलाड़ी हैं।”

उन्होंने मुरली विजय का जिक्र करते हुए कहा, ”मुरली के टीम में न होने से काफी नुकसान हो रहा है। हालांकि इससे यह फायदा है कि दूसरे युवा खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा दिखाने का मौका मिल रहा है। विजय टी-20 के असाधारण खिलाड़ी हैं। उनकी बल्लेबाजी का कोई तोड़ नहीं है।”

हासिम ने टीम के प्रदर्शन का जिक्र करते हुए कहा, ”मुझे यकीन है कि हमारा यह प्रर्दशन आगे भी बरकरार रहेगा। हमारी टीम पूरी तरह से तैयार है। हमने इससे पहले अभ्यास में काफी मेहनत की है।”  एबी डी विलियर्स ने कहा आरसीबी के लिए चेन्नई की टीम को हराना हो जायेगा कठिन

विरेन्द्र सहवाग के बारे में कहा, ”मैं पिछले साल ही टीम से जुड़ा हूं। पिछले लीग से सीख गया हूं कि शुरूआत अच्छी होनी चाहिए। विरेन्द्र सहवाग ने टीम के साथ बहुत मेहनत की है। उन्हीं की वजह से टीम ने बहुत कुछ सीखा है।”

Advertisment
Advertisment