विश्वकप-2011 को फिक्स बताने वाले अर्जुन रणतुंगा की बात को मुरलीधरन ने किया खारिज, कहा इन दो कारणों से हम नहीं जीत सके विश्वकप 1

विश्वकप 2011 की ऐतिहासिक जीत तो आपको याद ही होगी। भारतीय टीम ने मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में फाइनल मैच में श्रीलंका के 6 विकेट से हराकर 28 सालों के बाद दूसरी बार विश्वकप का खिताब जीता। ये पल भारतीय क्रिकेट इतिहास के लिए सबसे यादगार पलों में से एक है। भारतीय टीम ने महेन्द्र सिंह धोनी की कप्तानी में विश्वकप का खिताब अपने नाम कर देश को गर्व का अभूतपूर्व पल का अहसास कराया।

विश्वकप-2011 को फिक्स बताने वाले अर्जुन रणतुंगा की बात को मुरलीधरन ने किया खारिज, कहा इन दो कारणों से हम नहीं जीत सके विश्वकप 2

Advertisment
Advertisment

अर्जुन ऱणतुंगा ने विश्वकप-2011 को बताया था फिक्स

भारतीय टीम ने 2011 में हुए इस क्रिकेट विश्वकप को जीतकर भारतीय क्रिकेट प्रशंसकों को खुश होने का मौका मुहैया कराया। इस यादगार उपलब्धि के बाद हर किसी भारतीय को गर्व होने लगा, लेकिन कुछ दिनों पहले श्रीलंका के विश्वविजेता कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने भारत की इस जीत पर सवाल उठाते हुए इस फाइनल मैच को फिक्स होना बता दिया। साथ ही अर्जुन रणतुंगा ने इस फाइनल मैच का जांच का अपील तक कर डाली।

विश्वकप-2011 को फिक्स बताने वाले अर्जुन रणतुंगा की बात को मुरलीधरन ने किया खारिज, कहा इन दो कारणों से हम नहीं जीत सके विश्वकप 3

टीम को चोटिल खिलाड़ियों से हुआ था नुकसान

Advertisment
Advertisment

भले ही श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने फाइनल मैच को फिक्सिंग होने का आरोप लगाया है, लेकिन वहीं श्रीलंका के महान स्पिन गेंदबाज मुथैया मुरलीधरन ने इस बात को सिरे से खारिज कर दिया। मुरलीधरन ने इसको लेकर कहा कि “उस समय भारत सबसे अच्छी टीम थी और हम टूर्नामेंट में दूसरी सबसे अच्छे थे।”

मुरलीधरन ने आगे कहा कि “हमारे पास फाइनल मैच जीतने का बड़ा अच्छा मौका था। लेकिन यहां पर दो चीजें हुई। मुझे सेमीफाइनल में ग्रोइंग इंजरी हो गई और एजेंलो मैथ्यूज पूरी तरह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, क्योकिं वो चोटिल हो गए थे। बल्लेबाजों ने रन बनाए लेकिन मिडिल ऑर्डर के बल्लेबाज कुछ मैचों में क्लिक नहीं कर सके। और सेलेक्टर्स ने 3-4 बदलाव भी कर दिए और रेगुलर टीम के बिना ये मुश्किल होता है।”

 

विश्वकप-2011 को फिक्स बताने वाले अर्जुन रणतुंगा की बात को मुरलीधरन ने किया खारिज, कहा इन दो कारणों से हम नहीं जीत सके विश्वकप 4

 

मुझे लगा था भारत किसी भी टारगेट को कर लेगा हासिल

इसके साथ ही मुरलीधरन ने टॉस को लेकर आगे कहा कि “टीम के सीनियर खिलाड़ी और सेलेक्टर्स टारगेट चेज से बचना चाहते थे और पहले बल्लेबाजी का फैसला कर दिया, लेकिन मेरे दिमाग में दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना था, क्योकिं मुझे लगा था कि भारत किसी भी तरह के टारगेट को हासिल कर लेगा। इसको लेकर मैंने टीम मैनेजमेंट को भी सूचित किया था। मैंने उनको बताया था कि मेरे पिछले दौरे का अनुभव कहता है कि बाद में ओस का प्रभाव रहेगा। लेकिन संगा ने मुझे कहा कि मैच रेफरी ने भरोसा दिलाया है कि वो केमिकल के स्प्रे कराएंगे जिससे ओस का प्रभाव कम हो जाएगा।”श्रीलंका के पूर्व कप्तान अर्जुन रणतुंगा ने लगाया था विश्वकप 2011 फाइनल पर फिक्सिंग का आरोप अब नेहरा और गंभीर ने दिया करारा जवाब

विश्वकप-2011 को फिक्स बताने वाले अर्जुन रणतुंगा की बात को मुरलीधरन ने किया खारिज, कहा इन दो कारणों से हम नहीं जीत सके विश्वकप 5