साक्षी धोनी के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को आई चेन्नई सुपरकिंग्स की याद , सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 1

2 साल के बाद आईपीएल में चेन्नई की टीम अगले साल आईपीएल में वापसी कर रही हैं. ऐसे में चेन्नई के साथ ही अपने आईपीएल करियर की शुरुआत करने वाले मुरली विजय भी चेन्नई की वापसी से काफी खुश नज़र आ रहें हैं. हाल में उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर चेन्नई टीम  की अपनी जर्सी शेयर की हैं.

सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो  

Advertisment
Advertisment

मुरली विजय ने अपने आईपीएल करियर की शुरुआत चेन्नई की टीम से ही की थी. हालांकि वो इस समय पंजाब को टीम से जुड़े हैं. जहाँ उन्होंने 2016 सीजन में टीम की कमान भी संभाली थी.ऐसे जब अगले साल चेन्नई की टीम आईपीएल में वापसी कर रही है तो उम्मीद की जा रही चेन्नई की टीम एक फिर से अपने पुराने खिलाड़ियों पर भरोसा करेगी.

हाल में मुरली विजय ने अपने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की. जिसमे उन्होंने कैप्शन लिखा कि जब आप इससे दिल के सबसे पास पाते हैं. 

https://www.instagram.com/p/BVbu9YCgwYF/

चोट की वजह से चल रहे है बाहर 

Advertisment
Advertisment
साक्षी धोनी के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को आई चेन्नई सुपरकिंग्स की याद , सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 2
photo credit : google

टेस्ट टीम के सलामी बल्लेबाज़ मुरली विजय को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कंधे में  चोट लग गई थी. जिस वजह से वो आईपीएल और चैंपियंस ट्राफी से बाहर हो गए थे. हालंकि विजय इस समय अपने चोट से उभर रहें है और उम्मीद की जा रही वो श्रीलंका के खिलाफ होने वाले सीरीज के दौरान टीम में वापसी कर सकते हैं.  मुरली विजय चोटिल होने से पहले काफी शानदार फॉर्म में थे.

वीडियो: राशिद लतीफ ने सहवाग को दी थी गंदी गाली, अब समर्थन में उतरे मनोज तिवारी मात्र 2 मिनट के वीडियो में लगाया फटकार

 2 साल बाद करेगी वापसी चेन्नई की टीम 

साक्षी धोनी के बाद इस भारतीय खिलाड़ी को आई चेन्नई सुपरकिंग्स की याद , सोशल मीडिया पर शेयर की फोटो 3
photo credit: google

BREAKING: वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम ने चुन लिया मुख्य कोच, सहवाग नहीं यह दिग्गज खिलाड़ी होगा भारतीय कोच

2014 के आईपीएल के सत्र के दौरान चेन्नई और राजस्थान की टीमें फिक्सिंग में लिप्त गए थी. जिस वजह से कोर्ट ने राजस्थान और चेन्नई को आईपीएल से 2 साल के प्रतिबंधित कर दिया था. जिस वजह से उनकी जगह पर गुजरात और पुणे की टीम खेल रही थी. ऐसे में जब चेन्नई की टीम का प्रतिबन्ध खत्म हो चूका हैं तो वो एक फिर से आईपीएल में वापसी की योजना बना रहें हैं.

अब देखना दिलचस्प होगा की आने वाले सत्र में चेन्नई की टीम कितने पुराने खिलाड़ियों को टीम में वापस ला पाती हैं.