बांग्लादेश कप्तान के सर पर लगी बाउंसर, फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है 1

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेला गया दूसरा टेस्ट दक्षिण अफ्रीका ने बांग्लादेश से पारी और 254 रन से हरा दिया. दक्षिण अफ्रीका ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 573 रनों का स्कोर खड़ा किया था. दक्षिण अफ्रीका की तरफ से डीन एल्गर (113), एडेन मार्कराम (143), हाशिम आमला (132), डूप्लेसी (135) ने शतकीय पारी खेली.

जवाब में बांग्लादेश की पहली पारी 147 रनों पर ढेर हो गई. इसके बाद फॉलोऑन खेलने उतरी बांग्लादेश की दूसरी पारी सिर्फ 172 रनों पर ही सिमट गई. इस जीत के साथ ही दक्षिण अफ्रीका ने सीरीज को 2-0 से अपने नाम कर लिया है.

Advertisment
Advertisment

इस मैच में एक ऐसा लम्हा आया, जब मैदान पर मौजूद दोनों टीमों के खिलाड़ियों के अलावा मैदान पर बैठे तमाम दर्शकों की भी साँसे रुक सी गयी.

सर पर लगी आके गेंद-

बांग्लादेश कप्तान के सर पर लगी बाउंसर, फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है 2

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच दूसरे टेस्ट के में बांग्लादेश की टीम बल्लेबाजी कर रही थी और मैदान पर थे बांग्लादेश के कप्तान मुशिफिकुर रहीम. इसी दौरान गेंदबाजी कर रहे ओलिवियर की गेंद उनके सर पर आकर लगी. गेंद लगते ही वह जमीन पर घुटनों के बल बैठ गये. इसके बाद उन्हें हॉस्पिटल ले जाया गया.

Advertisment
Advertisment

कुछ इस तरह रहा पूरा घटनाक्रम-

बांग्लादेश कप्तान के सर पर लगी बाउंसर, फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है 3

दक्षिण अफ्रीका और बांग्लादेश के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में बांग्लादेश के साथ-साथ प्रशंसकों की सांसें तब थम गईं जब मेहमान टीम के कप्तान मुशफिकुर रहीम के सिर पर तेज बाउंसर लग गई और वो मैदान पर घुटनों के बल बैठ गए. बांग्लादेश की दूसरी पारी के 14वें ओवर में रहीम के सामने गेंदबाज थे डुआने ऑलिवियर. इस दौरान ऑलिवियर ने तेज शॉर्ट गेंद फेंकी जो कि रहीम के हेलमेट पर लगी.

गेंद हेलमेट पर लगते ही रहीम मैदान पर ही बैठ गए. इस दौरान मैदान पर फिजियो भी आ गए और पूरी दक्षिण अफ्रीकी टीम उन्हें घेरकर खड़ी हो गई. थोड़ी देर के बाद रहीम ने आगे खेलने का फैसला किया, लेकिन लगभग 40 मिनट की बल्लेबाजी के बाद वो अस्पताल चले गए.

बल्लेबाजी के बाद गये अस्पताल-

बांग्लादेश कप्तान के सर पर लगी बाउंसर, फिर जो हुआ वह दिल दहला देने वाला है 4

मुस्फिकुर रहीम के सर पर गेंद लगने पर फीजियो ने उन्हें अस्पताल जाने की सलाह दी, लेकिन उन्होंने बल्लेबाजी करने का फैसला लिया. हालांकि कुछ देर बाद जब उन्हें थोड़ी तकलीफ महसूस हुई तो उन्होंने बल्लेबाजी छोड़कर अस्पताल जाने का फैसला किया.

रहीम ने बाद में इस बात की जानकारी दी कि वो ठीक हैं. हालांकि रहीम भी अपनी टीम की हार को टाल नहीं सके और वो बाद में 26 रन बनाकर आउट हो गए.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...