अब शर्मनाक हरकत पर उतरा इंग्लैंड नासिर हुसैन ने बताया कोहली की विराट पारी को रोकने का शर्मनाक तरीका 1
Nasser Hussain, former England captain., England v South Africa, 2nd Test, Headingley, Jul 08. (Photo by Patrick Eagar/Patrick Eagar Collection via Getty Images)

इंग्लैंड और भारत के बीच हुए पहले वन डे मैच में विराट कोहली की शानदार पारी देखने के बाद इंग्लैंड के पूर्व कप्तान नासिर हुसैन ने इंग्लैंड के कप्तान इयान मॉर्गन को सलाह देते हुये कहा, “कोहली इस समय जिस तरह का क्रिकेट खेल रहा है, उससे ऐसा लग रहा है, जैसे उसकी बल्लेबाज़ी में कोई कमी नहीं है, इसलिए मॉर्गन को कोहली को रोकने के लिए कुछ अलग प्रयास करना होगा.”  इंग्लैंड के लिए अभी और खेलना चाहते है मोंटी पनेसर

नासिर हुसैन ने आगे कहा, “मॉर्गन को कोहली को रोकने के लिए, कोहली के क्रिकेट के प्रति जोश और जूनून को चुनौती देनी होगी. कोहली जब भी मैदान पर बल्लेबाज़ी करता है, तो वह हमेशा ही ज्यादा से ज्यादा गेंद खेलने का प्रयास करता है जिसके लिए वह हर ओवर की 5वीं-छठी गेंद पर रन लेने का प्रयास जरुर करता है. मॉर्गन को कोहली के इस प्रयास को रोकना होगा और ओवर के आखिर में ऐसी फील्ड लगानी होगी, जिससे वह सिंगल ना ले सके.”

Advertisment
Advertisment

नासिर हुसैन ने आगे बढ़ते हुए कहा, “कोहली जब भी मैदान पर आता है, वह हर गेंद पर रन बनाने की सोचता है. मॉर्गन को कोहली की इस जिद को भी रोकना होगा और अपने गेंदबाजों से कहना होगा, कि वह कोहली को बाहर की तरफ गेंदबाज़ी करे, चाहे 1-2 गेंद वाइड चली जाएँ. अगर वह ऐसा करने में कामयाब हुए तो कोहली बढ़ती हुयी डॉट गेंद देखकर कुछ ना कुछ गलत जरुर करेगा, क्योंकि वह ज्यादा डॉट गेंद बर्दाश्त नहीं कर सकता.” दूसरे वनडे से पहले मैदान पर दिखाई दिये पूराने धोनी, देखें विडियो

नासिर हुसैन ने अंत में कहा, “मॉर्गन को कोहली को रोकने के लिए उनके गुस्से को भी चुनौती देनी होगी. सबको पता है, कि विराट कोहली बहुत जल्दी गुस्सा हो जाते है. मॉर्गन को कोहली के अहंकार को मैच के दौरान चुनौती देनी होगी, और उनसे मौखिक रूप से झगड़ने की कोशिश करनी होगी.”