इस महिला खिलाड़ी ने किया नए शॉट का आविष्कार, डीविलियर्स और धोनी भी नहीं खेल सकते यह शॉट 1
DERBY, ENGLAND - JULY 12: Natalie Sciver of England raises her bat after scoring one hundred runs during the ICC Women's World Cup 2017 between England and New Zealand at The 3aaa County Ground on July 12, 2017 in Derby, England. (Photo by Nathan Stirk/Getty Images)

विश्व क्रिकेट समय बदलने के साथ काफी बदलाव आया है। इंग्लैंड, भारत और आस्ट्रेलिया जैसी कई दिग्गज टीमों के खिलाड़ियों ने अपने प्रदर्शन को बेहतर बनाया है। इसके साथ ही बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी बदलाव किया है। अगर बल्लेबाजी की बात करें तो कई ऐसे नए शॉट इजाद हुए हैं, जो दर्शकों को रोमांचित कर देते हैं। भारतीय टीम के धुरंधर खिलाड़ी महेन्द्र सिंह धोनी का हैलीकॉप्टर शॉट और एबी डीविलियर्स का 360 डिग्री शॉट काफी चर्चित रहा है। इसी क्रम में इंग्लैंड की एक महिला टीम खिलाड़ी ने एक शॉट का इजाद किया है, जो कि काफी पसंद किया गया है।

नटाली शीवर का नटमेग शॉट –

Advertisment
Advertisment

इस महिला खिलाड़ी ने किया नए शॉट का आविष्कार, डीविलियर्स और धोनी भी नहीं खेल सकते यह शॉट 2

महिला विश्वकप 2017 इंग्लैंड और वेल्स में खेला जा रहा है। इस टूर्नामेंट के दौरान इंग्लैंड की खिलाड़ी नटाली शीवर ने एक नए शॉट का इजाद किया है। उन्होंने एक ऐसा शॉट खेला है जो आज तक किसी ने नहीं देखा है। इस शॉट का नाम नटाली के नाम पर नटमेग रखा गया है। यह शॉट एबी डीविलियर्स महेन्द्र सिंह धोनी और तिलकरत्ने दिलशान जैसे दिग्गज खिलाड़ी भी नहीं खेल पायेंगे। टीम इंडिया के लिए बीसीसीआई की ओर से बहुत बड़ा तोहफा, विराट, धोनी और अश्विन समेत पुजारा और जडेजा को भी मिलेगा इस निर्णय का फायदा

न्यूजीलैंड के खिलाफ हुए नए शॉट का आविष्कार –

इस महिला खिलाड़ी ने किया नए शॉट का आविष्कार, डीविलियर्स और धोनी भी नहीं खेल सकते यह शॉट 3

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच एक मैच खेला जा रहा था। इस मैच में नटाली शीवर बल्लेबाजी कर रही थीं, वहीं दूसरी ओर गेंदबाजी के लिए न्यूजलींड की स्पिन गेंदबाज एमेलिया केर मौजूद थीं। एमेलिया ने एक शानदार गेंद फेंकी जो कि टर्न होकर स्टम्प की ओर जा रही थी, अगर यह गेंद बल्ले से नहीं रोकी जाती तो वह जूते में जाकर लगती। लिहाजा नटाली ने बल्ले का मुंह बंद करते हुए गेंद को दोनों पैरों के बीच में से बाउंड्री की तरफ भेज दिया।, जो कि चौके में तब्दील हो गया। यह शॉट इससे पहले कभी नहीं देखा गया था।  इंग्लैंड में काउंटी क्रिकेट में आग उगल रहा है चेतेश्वर पुजारा का बल्ला, शानदार प्रदर्शन के बाद बताया भारत छोड़ इंग्लैंड में खेलने का कारण

कुछ इस तरह रहा था नटाली का प्रदर्शन –

इस महिला खिलाड़ी ने किया नए शॉट का आविष्कार, डीविलियर्स और धोनी भी नहीं खेल सकते यह शॉट 4

यह मैच इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला गया था, जिसे इंग्लैंड ने जीत लिया था। इस मैच में नटाली ने शानदार शतकीय पारी खेली थी। उन्होंने 111 गेंदों का सामना करते हुए 129 रनों की पारी खेली थी, जिसमें 11 चौके भी जड़े थे। नटाली के शानदार प्रदर्शन की बदौलत इंग्लैंड ने 75 रनों से जीत हासिल की थी.