टूटने से बचा कुमार संगकारा का विश्व रिकॉर्ड, लेकिन नहीं बचा सचिन का रिकॉर्ड 1

बुधवार, 1 मार्च को महिला क्रिकेट टीम ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड के बीच चल रही सीरीज का दूसरा मैच खेला गया, जिसमें न्यूज़ीलैण्ड की बल्लेबाज़ एमी सैटर्थवेट ने 85 रनों की पारी खेली और 15 रन से शतक लगाने से रह गयी.  ज़िम्बाब्वे क्रिकेट टीम ने बनाया अब तक का सबसे शर्मनाक विश्व रिकॉर्ड

एमी सैटर्थवेट अगर इस मैच में यह शतक लगा देती, तो वह वन डे क्रिकेट के सबसे बड़े रिकॉर्ड को तोड़ देती, जिसकी बराबरी उन्होंने पहले मैच में शतक लगाकर की थी.

Advertisment
Advertisment

अगर इस मैच में एमी सैटर्थवेट शतक लगा देती, तो यह उनका वन डे मैचों में लगातार 5वां शतक होता और वह श्रीलंका की मैन क्रिकेट टीम के बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा का रिकॉर्ड तोड़ देती. कुमार संगाकारा ने 2015 के वर्ल्ड कप में लगातार 4 शतक लगाये थे. सिर्फ एक पारी से एबी डिविलियर्स ने तोड़ा भारत के सभी दिग्गज खिलाड़ियों का रिकॉर्ड

इस मैच के दौरान एमी सैटर्थवेट को उनकी 85 रन की पारी में तीन बार जीवनदान मिला था, जिसमें ऑस्ट्रेलिया टीम के फील्डर्स ने उनके कैच छोड़े थे और आखिरकार 85 रन के स्कोर पर इलाइस विलानी ने उनका शानदार कैच ले लिया.

ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैण्ड की महिला टीम के बीच हुए इस सीरीज के पहले मैच में एमी सैटर्थवेट ने शानदार 102 रनों की नाबाद पारी खेली थी और श्रीलंका की मैन टीम के बल्लेबाज़ कुमार संगाकारा के वर्ल्ड रिकॉर्ड की बराबरी की थी, जिसमें उन्होंने लगातार 4 वनडे मैचों में शतक लगाया था.

पाकिस्तान के खिलाफ़ एमी सैटर्थवेट ने आखिरी तीन मैचों में 137 रन नाबाद, 115 रन नाबाद और 123 रनों की पारी खेली और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ पहले मैच में नाबाद 102 रनों की पारी खेली थी. मार्टिन गप्टिल की रिकॉर्ड तोड़ पारी पर डिविलियर्स और केन विलियमसन ने दी अपनी प्रतिक्रिया

Advertisment
Advertisment

कुमार संगाकारा ने 2015 के वर्ल्ड कप में 105 नाबाद बांग्लादेश के खिलाफ़, 117 नाबाद इंग्लैंड के खिलाफ़, 104 रन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ़ और 124 रन स्कॉटलैंड के खिलाफ़ लगातार 4 शतक लगाये थे.