वीडियो: अंडर-19 विश्वकप: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया इस साल का सर्वश्रेष्ठ कैच अम्पायर को भी नहीं हो रहा था कैच पर यकीन 1

अंडर-19 वर्ल्ड कप में सभी टीमों के युवा खिलाड़ी अपने शानदार खेल का प्रदर्शन दिखा कर बता रहें कि भविष्य में विश्व क्रिकेट का लेवल कितना बढ़ने वाला है। ये युवा खिलाड़ी बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों ही क्षेत्रों में विश्वस्तरीय लेवल का प्रदर्शन कर रहे हैं।

डेल फिलिप्स ने लिया जबरदस्त कैच

Advertisment
Advertisment

वीडियो: अंडर-19 विश्वकप: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया इस साल का सर्वश्रेष्ठ कैच अम्पायर को भी नहीं हो रहा था कैच पर यकीन 2

अंडर-19 वर्ल्ड कप के लीग मैच में साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड के मैच के बीच में न्यूजीलैंड के डेल फिलिप्स ने एक ऐसा कैच लिया जो अंडर-19 वर्ल्ड कप में अबतक का बेस्ट कैच माना जा सकता है। अपने बेहद शानदार कैच से डेल ने साउथ अफ्रीका के जिवासान पिल्ले को पवेलियन लौटने पर मजबूर कर दिया। साउथ अफ्रीकन पारी के पहले ओवर में ही जब जिवासान पिल्ले अपनी तीसरी गेंद  खेल रहे थे तो उन्होंने प्वाउंट और मिड ऑफ क्षेत्र के बीच में एक शानदार कवर ड्राइव खेला। लेकिन उनको इस बात का अंदाजा भी नहीं था कि उस गैप से इतनी तेज शॉट मारने के बाद भी उन्हें पवेलियन की तरफ जाने होगा।

न्यूजीलैंड ने जीता मैच

वीडियो: अंडर-19 विश्वकप: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया इस साल का सर्वश्रेष्ठ कैच अम्पायर को भी नहीं हो रहा था कैच पर यकीन 3

Advertisment
Advertisment

न्यूजीलैंड की ओर से प्वाइंट पर खड़े फिल्डर डेल फिलिप्स ने अपनी बाई और काफी उंची ड्राइव लगाई और जमीन से करीब  3 फीट हवा में उड़ते हुए जिवासान पिल्ले के शानदार शॉट को जबरदस्त कैच में बदल दिया। इस कैच के साथ साउथ अफ्रीका का पहला विकेट पहले ओवर में ही मात्र 3 रन पर गिर गया। इस शानदार कैच के लिए डेल फिलिप्स को आईसीसी की ओर निशान प्ले ऑफ द डे चुना गया। न्यूजीलैंड ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 279 रन बनाए थे जिसके जवाब में साउथ अफ्रीका की टीम 208 रन पर ही आउट हो गई और 71 रनों से मैच हार गई।

भारतीय टीम ने भी दिखाया दम

वीडियो: अंडर-19 विश्वकप: न्यूजीलैंड के इस खिलाड़ी ने लिया इस साल का सर्वश्रेष्ठ कैच अम्पायर को भी नहीं हो रहा था कैच पर यकीन 4

उधर भारत की टीम भी अंडर-19 वर्ल्ड कप टूर्नामेंट में अपने सभी मैच जीतकर क्वार्टर फाइनल मैच खेलने की तैयारी कर रही है। क्वार्टर फाइनल में भारत का सामना पड़ोसी देश बांग्लादेश के साथ होगा जिसके लिए भारतीय टीम पूरी तरह से तैयार नजर आ रही है। राहुल द्रविड की नेतृत्व में भारतीय अंडर-19 टीम ने अपनी प्रतिभा से ऑस्ट्रेलिया जैसी टीम को भी बड़ी आसानी से घुटने टिकवा दिए।

यहाँ देखे वो वीडियो: