आईपीएल के फाइनल में जीत हासिल करने के बाद नीता अंबानी ने कुछ इस तरह से मनाया जीत का जश्न 1

आईपीएल 10 के फाइनल में पुणे का सामना मुंबई से हुआ. हैदराबाद में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई ने पुणे को 1 रन से हरा दिया.इससे पहले रोहित ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया था.

मुंबई की शुरुआत रही थी ख़राब 

Advertisment
Advertisment

पहले बल्लेबाज़ी करने उतरी मुंबई की शुरुआत ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ पार्थिव पटेल 4 बना के आउट हो गए. उन्हें जयदेव ने आउट किया था. इसके बाद जयदेव ने सिमंस को अपना शिकार बनाया. सिमंस भी कुछ भी कुछ खास नही कर सके और सिर्फ 3 रन बना के आउट हो गए.

मध्यमक्रम ने भी टीम को किया निराश 

सलामी बल्लेबाज़ के आउट होने के बाद बल्लेबाज़ करने आए रोहित और रायडू ने टीम को सम्भालने की कोशिश की. दोनों ने मिलाकर 31 रन की साझेदारी की. लेकिन पुणे के कप्तान स्मिथ ने रायडू को रन आउट कर के इस साझेदारी को तोड़ दिया. रायडू ने 12 रन की पारी खेली. रायडू के आउट होने के बाद रोहित ने पारी को आगे बढ़ाया. लेकिन रोहित भी अपनी पारी को लेकर ज्यादा आगे तक नही जा सके और सिर्फ 24 रन बना के आउट हो गए .

रोहित के आउट होने के बाद पोलार्ड भी कुछ खास नहीं कर सके और सिर्फ 7 रन बना के आउट हो गए . इसके बाद बल्लेबाजी करने आए हार्दिक भी 10 रन बना के आउट हो गए.

Advertisment
Advertisment

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

आखिरी ओवर में कृनाल ने दिखाया दम 

आखिरी के ओवर में कृनाल ने टीम के लिए 3 ओवर में 37 रन जोड़े. उन्होंने जॉनसन के साथ मिल कर टीम का स्कोर 129 रन तक पहुँचाया. कृनाल ने शानदार बल्लेबाज़ी करते हुए 37 गेंदों में 47 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने 2 छक्के भी लगाए. कृनाल को उनकी इस पारी के लिए मैन ऑफ़ द मैच का अवार्ड भी मिला.

किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

पुणे की शुरुआत भी रही ख़राब 

लक्ष्य का पीछा करते हुए पुणे की शुरुआत ख़राब रही. टीम के सलामी बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी कुछ खास नही कर सके. राहुल सिर्फ 3 रन बना कर आउट हो गए.

स्मिथ और रहाणे ने टीम को संभाला 

त्रिपाठी के आउट होने के बाद रहाणे और स्मिथ ने टीम को संभाला . दोनों ने मिलकर 54 रन की साझेदारी की. जॉनसन ने इस साझेदारी को तोडा. जॉनसन ने रहाणे को आउट किया. रहाणे ने 44 रन की पारी खेली.

स्मिथ और तिवारी पुणे को जीत नही दिला सके 

रहाणे के आउट होने के बाद धोनी और स्मिथ ने टीम को संभाला. लेकिन धोनी के आउट होने के बाद स्मिथ और तिवारी टीम को लक्ष्य के पास ले गए. लेकिन जॉनसन के आखिरी ओवर में आउट होने के बाद पुणे मैच 1 रन से हार गई. जॉनसन ने आखिरी ओवर में 2 विकेट हासिल किये. उन्होंने तिवारी और स्मिथ को आउट कर के मुंबई को मैच के साथ साथ ख़िताब भी दिला दिया.

ख़िताब जीतने के बाद कुछ इस तरह से नीता अंबानी ने मनाया जश्न

नीता अंबानी जीत से गदगद, कुछ यूं मनाया जश्न: PHOTOS

नीता अंबानी जीत से गदगद, कुछ यूं मनाया जश्न: PHOTOS

नीता अंबानी जीत से गदगद, कुछ यूं मनाया जश्न: PHOTOS

नीता अंबानी जीत से गदगद, कुछ यूं मनाया जश्न: PHOTOS

नीता अंबानी जीत से गदगद, कुछ यूं मनाया जश्न: PHOTOS