अख्तर ने सहवाग पर किया पलटवार कहा अपरिपक्व बयान 1

कुछ दिन पहले एक कार्यक्रम में पूर्व भारतीय विस्फोटक बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी और रावलपिंडी एक्सप्रेस के नाम से प्रसिद्ध शोयब अख्तर के बारे में कहा था, कि शोयब अख्तर सिर्फ पैसे के लिए भारत की प्रसंशा करते है.

सहवाग ने कहा था, कि “अपने समय में मैंने कभी नहीं देखा, कि अख्तर मुझे लेकर कोई रहमी दिखाते थे, उन्होंने हमेशा भारत के खिलाफ बोला, वो भारत के अच्छे दोस्त सिर्फ इसलिए बन सके, क्यूंकि वो भारत में अपना व्यपार जमाना चाहते थे, इसीलिए वो अक्सर आज कल भारत की प्रसंशा करते देखे जा सकते है. यहाँ अगर उन्हें 1 लाख मिलता है, तो वो पाकिस्तान में 2 लाख हो जाता है.”

Advertisment
Advertisment

अब सहवाग के इस बयान के बाद अख्तर ने सहवाग पर पलटवार करते हुए एक ट्वीट किया, जिसमे अख्तर ने लिखा, “सहवाग जैसे परिपक्व खिलाड़ी का, बेहद अपरिपक्व बयान???”

हालाँकि उन्होंने बाद में उस ट्वीट को डिलीट कर दिया, लेकिन इस ट्वीट के जरिये उन्होंने यह जरुर बता दिया, कि सहवाग के उस बयान को उन्होंने मजाक में न लेकर बल्कि सिरियस तौर पर लिया, हालाँकि ये बात सहवाग ने मजाक में कहा था, क्यूंकि अगले ही दिन एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा, वो सिर्फ एक  मजाक था.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...