....तो अब एशेज में भी खेलते दिखेंगे विराट कोहली? 1

क्रिकेट में हमेशा से एशेज सीरीज का अपना ही महत्त्व हैं. हर क्रिकेट फैन एशेज का किसी न किसी वजह से फैन हैं. इसी वजह से हाल में ही ऑस्ट्रलियन क्रिकेट बोर्ड ने एशेज सीरीज के लिए क्रिकेटिंग गेम लांच किया था. जिसके बाद हाल में ही अब ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड इस पर बड़ा फैसला लेते हुए, अब अन्य देशों के खिलाड़ियों को भी शामिल कर लिया हैं.

आप भी खेल सकते है अपनी टीम बना कर 

Advertisment
Advertisment

....तो अब एशेज में भी खेलते दिखेंगे विराट कोहली? 2

ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट बोर्ड ने बिग अंट स्टूडियो के साथ मिल कर ये एशेज क्रिकेट गेम बनाया हैं.इस गेम को वास्तविक बनाने के लिए ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के खिलाड़ियों को भी शामिल किया हैं. हाल में ही इस गेम को और अपडेट करते हुए अब इस गेम को खेलने वाले के पास ये हक़ होगा, कि वो इस गेम में अपनी पसंदीदा टीम बना सके और उनके साथ खेल सकते थे. ऐसे में अगर आप को विराट कोहली पसंद है, तो आप उनको भी एशेज गेम में शामिल कर सकते हैं. इस गेम को और अच्छा बनाने के लिए 3d मॉडलिंग, मोशन कैप्चर और फोटोग्राम्मेट्री टेक्नोलॉजी का प्रयोग किया गया है.

कई बड़े खिलाड़ियों की ली गई है मदद 

....तो अब एशेज में भी खेलते दिखेंगे विराट कोहली? 3

Advertisment
Advertisment

इस एशेज को गेम को अच्छा बनाने के लिए कई खिलाड़ियों को मदद ली गई हैं. इस में पुरुषो के खेल के लिए आलराउंडर ग्लेंन मैक्सवेल और स्टीवन स्मिथ की मदद ली गई हैं. वही महिला एशेज गेम के लिए एमा इंग्लिस और मैककिन्ले ब्लोव्स की मदद ली गई हैं. इसके लिए इस गेम में खिलाड़ी पाने सिग्नेचर शॉट लगाते हुए नज़र आएँगे.

हम युवा दर्शक से जुड़ना चाहते है 

....तो अब एशेज में भी खेलते दिखेंगे विराट कोहली? 4

क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया के सीईओ जेम्स सदरलैंड ने कहा,“हम नये-नये तरीके से दर्शकों जुड़ना जारी रखते हैं. हम ऐसा मानते है कि डिजिटल खेल इसमें बड़ी भूमिका अदा कर सकता हैं. हम इस गेम के जरिये युवा दर्शकों को जोड़ना चाहते है, ताकि वो आने वाले समय में ऑस्ट्रेलिया के क्रिकेट खेल सके.”