जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास की खबरों पर व्यक्त की प्रतिक्रिया, सन्यास को लेकर कही ये बात 1
MANCHESTER, ENGLAND - JUNE 20: James Anderson during day two of the Specsavers County Championship game between Lancashire and Hampshire at Old Trafford on June 20, 2017 in Manchester, England. (Photo by Dave Thompson/Getty Images)

इंग्लैंड के सर्वकालिक महान गेंदबाज जेम्स एंडरसन की चाहत है कि वो एक बार फिर इंग्लैंड के लिए एशेज सीरीज पर कब्जा करे. यह बात उन्होंने ओल्ड ट्रेफोर्ड स्टेडियम में अपने नाम का एक पवेलियन बनाए जाने के बाद कही. लंकाशायर के मैनचेस्टर मुख्यालय का पवेलियन एंड अब आधिकारिक रूप से इंग्लैंड के लिए सबसे अधिक विकेट लेने और अपने प्रथम श्रेणी क्रिकेट के 15 वर्ष पूरे होने के योगदान की पहचान के रूप में जेम्स एंडरसन एंड के रूप में आधिकारिक रूप से जाना जाएगा. तेज गेंदबाज एंडरसन साउथ अफ्रीका के साथ होने वाले चौथे टेस्ट में अपने नाम वाले एंड से बॉलिंग कर सकते हैं.

सम्मान का मतलब सन्यास नही-

Advertisment
Advertisment

जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास की खबरों पर व्यक्त की प्रतिक्रिया, सन्यास को लेकर कही ये बात 2

उन्होंने ओल्ड ट्रैफर्ड में गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मई क्लब के इस फैसले से वास्तव में गर्वित महसूस कर रहा हूँ, मुझे विश्वास नहीं हो रहा है कि ऐसा हुआ है, क्योंकि ऐसा कुछ तब होता है आम तौर पर जब लोगों ने खेलना बंद कर दिया हो या फिर लोग संन्यास की ओर बढ़ रहे हों. जब मैं अभी भी खेल रहा हूं और अंततः गेंदबाजी कर रहा हूं, तो यह थोड़ा असली है.”

लेकिन उन्होंने जोर देकर कहा कि “इस सम्मान को मेरे कैरियर की ओर झुकने के संकेत के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।”

उन्होंने कहा, “मैं अभी कैरियर में पीछे मुड़ने को तैयार नही हूं. क्योंकि मैं अभी भी खेल रहा हूं और मेरे पास अब भी ऐसी चीजें हैं जो मैं हासिल करना चाहता हूं, व्यक्तिगत रूप से और इस टीम के साथ हूँ.”

Advertisment
Advertisment

एंडरसन ने , जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया में 2010-11 की टेस्ट श्रृंखला में इंग्लैंड की जीत में 24 विकेट लिए थे.

जो रूट ने बताया एंडरसन को महान-

जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास की खबरों पर व्यक्त की प्रतिक्रिया, सन्यास को लेकर कही ये बात 3

जो रूट ने जेम्स एंडरसन की तारीफ़ करते हुए कहा कि “जब आप बिलकुल दबाव में हो, और आप उस समय एक ऐसा व्यक्ति चाहते हो जो आप को इस मुसीबत से निकाल सके तो आप को एंडरसन ही निकाल सकते हैं. उन्होंने कई ऐसे मौकों पर टीम को जीत दिलाई है जब बिलकुल उम्मीद नही थी.”

उन्होंने कहा कि कल रात को खबर मिली कि ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट और खिलाड़ियों के बीच करार को लेकर चल रहा विवाद खत्म हो गया है. यह एशेज के लिहाज से बहुत अच्छा संकेत है.

लकी नही साबित हुआ घरेलू मैदान-

जेम्स एंडरसन ने क्रिकेट से सन्यास की खबरों पर व्यक्त की प्रतिक्रिया, सन्यास को लेकर कही ये बात 4

एंडरसन को भले ही ट्रेफोर्ड स्टेडियम ने बहुत बड़ा सम्मान दिया हो, मगर यह ग्राउंड उनके लिए लिए कभी लकी नही साबित हुआ. एंडरसन के 480 विकेट ने उन्हें टेस्ट क्रिकेट के सबसे अधिक विकेट लेने वालों की सूची में छठे स्थान पर हैं, साथ ही उसके ऊपर के सभी गेंदबाजों रिटायर हो चुके हैं. फिर भी एंडरसन को ओल्ड ट्रैफर्ड में एक टेस्ट पारी में पांच विकेट लेना अभी भी बाकी है.

prashant

PROUD INDIAN,..CRICKET LOVER...