विडियो : गौतम गंभीर के कैच पकड़ने पर सहवाग ने इस तरह व्यक्त की प्रतिक्रिया और उड़ाया गंभीर का मज़ाक 1
gautam gambhir

आज आईपीएल सीजन का 11 वा मैच कोलकाता नाईट राईडर्स और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच कोलकाता के होम ग्राउंड ईडन गार्डन्स पर खेला गया जो, कि इस आईपीएल सीजन का इस मैदान पर पहला मैच था.कश्मीर के पत्थर मारने वाले युवकों को गौतम गंभीर ने दी चेतावनी

कोलकाता की टीम ने आज टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया और अपनी टीम में तीन बदलाव भी किये जिसमे तेज गेंदबाज उमेश यादव जो, कि इस आईपीएल सीजन का अपना पहला मैच खेल रहे थे, इनके अलावा पियूष चावला और आलराउंडर खिलाड़ी डी ग्रैंडहाम को टीम मे शामिल किया तो वहीँ पंजाब ने भी अपनी टीम में एक बदलाव किया और इशांत शर्मा को टीम में शामिल किया.

Advertisment
Advertisment

पंजाब की तरफ से ओपनिंग करने आये हाशिम अमला और मनन वोहरा ने अच्छी शुरुआत की और टीम का स्कोर 5 ओवर में 53 रन पर पहुंचा दिया लेकिन इसके बाद विकेट गिरने का जो सिलसिला शुरू हुआ वों पंजाब की पारी की आखिरी गेंद तक नहीं थमा, जिस कारण पंजाब की टींम अच्छी शुरुआत मिलने पर भी स्कोरबोर्ड पर एक बड़ा स्कोर नहीं खड़ा कर सकी पंजाब ने अपने 20 ओवेरों में 170 रन ही बना सकी.आखिर क्यों सहवाग ने कहा, बच्चे है बैटमैन, सुपरमैन और आयरन मैन और इन्हें बताया असली सुपर हीरो

कोलकाता की टीम से इस मैच में वापसी कर रहे तेज़ गेंदबाज उमेश यादव ने बेहतरीन गेंदबाजी की और अपने 4 ओवर के स्पेल में 33 रन देकर 4 विकेट हासिल किये, इसके अलावा क्रिस वोक्स ने भी 2 विकेट हासिल किये .

लेकिन आखिरी ओवर कर रहे क्रिस वोक्स के ओवर की आखिरी गेंद पर वरुण आरोन ने गेंद को उठा कर मार दिया, जिसके बाद उस गेंद को कैच लेने के लिए नीचे आये केकेआर टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने इस गेंद को अपने हाथो में 2 से 3 बार उछलने के बाद लपक सके इसके बाद डग आउट में बैठे उनके पूर्व साथी और पंजाब टीम के मेंटर वीरेंद्र सहवाग भी हसने लगे गंभीर के इस तरह से कैच पकड़ते हुये देखकर.आईपीएल की ओपनिंग सेरेमनी के दौरान सहवाग ने खोला पंजाब की सफलता का राज

यहाँ पर देखिये गंभीर के कैच पर वीरेंद्र सहवाग का रीएक्शन

Advertisment
Advertisment

https://twitter.com/AkhilGu04115966/status/852556310474235904