कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना 1
Photo Credit : Getty Images

अनिल कुंबले के इस्तीफ़ा देने के बाद से टीम इंडिया में मतभेद को लेकर विवादों का सिलसिला थमने का नाम ही नहीं ले रहा है. इस बात के भी दो पहलु है, पहला यह है, कि टीम के युवा खिलाड़ी जिद्दी और शरारती है और दूसरा यह, कि अनिल कुंबले के साथ काम करना काफी मुश्किल हो सकता है.

कोहली और कुंबले विवाद पर सच्चाई सामने आये या नहीं आये, लेकिन एक बात तो तय है, कि कुंबले का गुस्सा काफी ख़तरनाक हो सकता है और उनके निक नेम से भी यही झलकता है.  इस भारतीय खिलाड़ी की पत्नी है इतनी खुबसूरत, कि बॉलीवुड की बड़ी अभिनेत्रियों को दे सकती है कड़ी टक्कर

Advertisment
Advertisment

सचिन और गांगुली भी डरते थे जंबो के गुस्से से

कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना 2
Photo Credit : Getty Images

ऐसा कहा जाता है, कि जब भारतीय टीम में अनिल कुंबले को गुस्सा आता था, उस समय पर सौरव गांगुली और सचिन तेंदुलकर भी उनसे अच्छी खासी दूरी बनाए रखते थे. उस समय पर केवल टीम इंडिया की दीवार राहुल द्रविड़ ही उनका गुस्सा शांत करने में सफल रहते थे. आपको बता दें, द्रविड़ और कुंबले दोनों ही कर्नाटक से है और ऐसे में जैसा तालमेल इन दोनों दिग्गजों का था, वैसा और किसी का कुंबले के साथ नहीं था.

चैंपियंस ट्रॉफी से पहले शुरू हुआ था विवाद

कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना 3
pc: google

अनिल कुंबले और विराट कोहली के बीच सब कुछ सही नहीं था, इस बात का सबूत पाकिस्तान के खिलाफ मैच से पहले मिल गया था, जब खबरे आई कि इन दोनों के बीच ड्रेसिंग रूम में कुछ मतभेद हुआ है. लेकिन फिर खबरे आई, कि विराट ने चैंपियंस ट्रॉफी के लिए जाने से पहले ही बोर्ड से कह दिया था, कि वो नहीं चाहते कि कुंबले के कार्यकाल को और आगे बढाया जाये.

Advertisment
Advertisment

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद विशेष सलाहकार समिति ने अनिल कुंबले के कार्यकाल को बढ़ाने की बात की थी, लेकिन वेस्टइंडीज दौरे से पहले कुंबले ने मुख्य कोच के पद से इस्तीफ़ा देकर सभी को चौका दिया था और अपने इस फैसले का पूरा ठीकरा विराट कोहली के सिर फोड़ दिया था.  विडियो : फील्डिंग करते समय युवराज सिंह को ऐसी जगह लगी गेंद, जिसके बाद हेज़ल ने इस अंदाज़ में व्यक्त की अपनी प्रतिक्रिया

नए कोच की रेस में शास्त्री और सहवाग सबसे आगे

कुंबले के गुस्से से थर थर कांपते थे सचिन और सौरव फिर सिर्फ यह दिग्गज ही करता था कुंबले का सामना 4
Photo Credit : Getty Images

टीम इंडिया के अगले कोच की रेस में इस समय वीरेंद्र सहवाग को अगर कोई कड़ी टक्कर दे रहा है, तो वो है टीम इंडिया के पूर्व डायरेक्टर रवि शास्त्री. शास्त्री ने हाल में ही आवेदन भेजा था और कोहली से उनके रिश्ते को मद्देनजर रखते हुए उनका अगला कोच बनना लगभग तय है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...