SAvIND: साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ डू प्लेसिस बताया कितने प्रतिशत है भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट जीतने की सम्भावना 1

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच कल से एक बार फिर घमासान मैच शुरू होने वाला है। कल से भारत और साउथ अफ्रीका दोनों टीम सेंचुरियन में फ्रीडम सीरीज के दूसरे मैच में दोबारा आमने-सामने होंगे। भारत अपने पहले मैच में हार के बाद मैदान पर उतरेगा और साउथ अफ्रीका जीत के बाद। निश्चित तौर पर दोनों के मनोबल में काफी अंतर होगा। इसपर मैच से पहले आज मीडिया को संबोधित करते हुए साउथ अफ्रीका के कप्तान फाफ डु-प्लेसी ने कहा कि उनकी टीम के लिए पेस और बाउंस ही सबसे बड़ा हथियार है।

पेस और बाउंस हमारे KEY पॉइंट

Advertisment
Advertisment

du plesis kisses rabada goes viral on social media

केपटाउन के न्यूलैंड्स में हुए पहले मैच में भारतीय टीम में स्विंग, बाउंस और पेस के आगे जिस तरह से सरेंडर किया था, वो वाकई काफी निराशाजनक था। इसी वजह से अब सेंचुरियन के पिच के बारे में भी काफी बातें की जा रही हैं। हालांकि सेंचुरियन की पिच में केपटाउन की तरह स्विंग तो नहीं होगी, लेकिन पेस और बाउंस वहां भी काफी होगा। इसी वजह से साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि भारत की टीम में काफी टेलेंट है, वो कभी भी वापसी कर सकते हैं। उनके हावी ना होने के लिए हमारे पास दो हथियार है। पहला पेस और दूसरा बाउंस, ये दोनों भारतीय टीम के बल्लेबाजों को रोकने के लिए हमारा KEY पॉइंट है.

सेंचुरियन में बल्लेबाजों को भी मिलेगी मदद

SAvIND: साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ डू प्लेसिस बताया कितने प्रतिशत है भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट जीतने की सम्भावना 2

Advertisment
Advertisment

इससे पहले उनके दक्षिण अफ्रीका के सलामी बल्लेबाज एडेन मार्कमम का मानना है कि यह पिच बल्लेबाजों के लिए अच्छा है, हालांकि यह गति और उछाल के भी होगी लेकिन फिर भी बल्लेबाजी के लिए ये पिच अच्छी है।

उन्होंने कहा, कि

“मैं यहां बचपन से खेलते हुए बड़ा हुआ हुं। मुझे पता है यहां का विकेट कैसा रहता है। हमेशा इस विकेट पर अगर बल्लेबाज की आंखे जम जाती है, तो वो खूब रन बनाते हैं और वहीं गेंदबाज भी अपने पेस और बाउंस से बल्लेबाजों को परेशान करने में कामयाब रहते हैं तो ओवरऑल ये विकेट दोनों ही क्षेत्रों के लिए अच्छी हैं। मुझे पूरा यकिन है कि सेंचुरियन का मैच एक बड़ा ही शानदार और रोमांचक होगा।”

रहाणे और पार्थिव पटेल ने किया अभ्यास

SAvIND: साउथ अफ्रीकन कप्तान फाफ डू प्लेसिस बताया कितने प्रतिशत है भारतीय टीम के दूसरा टेस्ट जीतने की सम्भावना 3

उधर, भारतीय खेमे भी तैयारी जोरों पर है। पहले मैच में हारने के बाद टीम जबरदस्त वापसी करने के लिए तैयार है। टीम के सभी खिलाड़ी पुरजोर अभ्यास कर रहे हैं और दूसरे टेस्ट मैच में वापसी करने के लिए तैयार हैं। अब सभी के मन में एक ही सवाल है कि दूसरे मैच में कप्तान विराट कोहली किसे मैदान पर उतारेंगे।

पहले मैच की टीम से कौन बाहर बैठेगा और किसे खिलाया जाएगा, ये तो कल मैच शुरू होते ही साफ हो जाएगा। लेकिन मैच से पहले अभ्यास के दौरान मैदान पर रहाणे और पार्थिव पटेल को जमकर अभ्यास करते हुए देखा गया है। तो अब सवाल है कि क्या ये दोनों टीम में आएंगे?

साउथ अफ्रीका के कप्तान ने कहा कि केपटाउन में भारत 90 प्रतिशत गेम में बना हुआ था। वहां दोनों टीमों के लिए उतार-चढ़ाव आ रहे थे। मुझे लगता है कि भारत ने वहां से काफी कुछ सीखा और दूसरे मैच में वो एक बड़ी वापसी कर सकते हैं।