भारत और पाकिस्तान के बीच दिसंबर में होने वाली सीरीज को लेकर अभी भी अटकले बनी हुई हैं| इस सीरीज को लेकर बीसीसीआई के वरिष्ठ अधिकारी और आईपीएल अध्यक्ष राजीव शुक्ला ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को सलाह देते हुए कहा, कि वो यूएई में घरेलू सीरीज जारी रखने के बजाय अपने ही देश में सुरक्षित स्थल बनाना शुरू करें|

राजीव शुक्ला ने अपने ब्यान में कहा, कि पाकिस्तान को युएई में खेलने के लिए राजी होने की जगह सुरक्षित स्थल विकसित करने की जरुरत है| उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा, कि अगर पाकिस्तान युएई में खेलना जारी रखेगा तो उसके क्रिकेटरों को धीरे-धीरे नुक्शान उठाना पड़ेगा|

Advertisment
Advertisment

शुक्ला ने कहा, कि हमारे हिसाब से लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाया जा सकता है| उन्होंने कहा, कि अगर पाकिस्तान स्टेडियम के नजदीक टीम होटल बनाकर और पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराकर लाहौर को सुरक्षित स्थल बनाता है तो भारत को लाहौर में खेलने में कोई आपत्ति नहीं होगी|

शुक्ला ने इस बात को स्पष्ट करते हुए कहा, कि भारत तभी लाहौर में खेलने के लिए राजी है जब पाकिस्तान अंतराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद् को सुरक्षा का आश्वासन दे और अन्य सदस्य बोर्ड को भी यहाँ खेलने में कोई आपत्ति न हो| तभी भारत पाकिस्तान के साथ सीरीज खेलने के लिए तैयार है अन्यथा नहीं|

शुक्ला ने कहा, कि हमारे मौजूदा अध्यक्ष चाहते हैं की भारत और पाकिस्तान के बीच सीरीज जरुर हो, लेकिन एक दुसरे के देश में हो न की किसी और देश में| उन्होंने कहा, कि हम चाहते हैं कि पाकिस्तान भारत आकर खेले और हम घरेलू श्रंखला का भी भरपाई कर देंगे| और हम अधिक फीस देने के लिए भी तैयार हैं|  
 

Advertisment
Advertisment

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...