चैम्पियंस ट्रॉफी से पहले भारत नहीं बल्कि इस देश के साथ अभ्यास मैच खेलना चाहता है पाकिस्तान 1

भारतीय टीम का चैम्पियंस ट्रॉफी में खेलना अभी तक तय नहीं हो सका है, तो वहीँ आईसीसी चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के साथ ग्रुप बी में पाकिस्तान की टीम भी है और पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट के लिए अभी से तैयारीं शुरू कर दी है, जहाँ अभी टीम के काफी सारे खिलाड़ी इस समय वेस्टइंडीज के साथ टेस्ट सीरिज में व्यस्त है, लेकिन उनका ध्यान आईसीसी के इस टूर्नामेंट पर भी है, जिसको लेकर पाकिस्तान टीम ने अपनी रणनीति अभी से साफ कर दी है.पाकिस्तान के लिए आखिरी टेस्ट सीरीज खेल रहे मिस्बाह उल हक के खिलाफ इस पाकिस्तानी दिग्गज ने दिया बड़ा बयान

मई के तीसरे सप्ताह से अभ्यास करेगी बर्मिंघम में टीम 

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान की टीम मई के तीसरे सप्ताह से एक अभ्यास कैंप बर्मिंघम में करेगी जिसमे टीम इंग्लैंड के हालात में अपने आप ढाल ले और आईसीसी के इस टूर्नामेंट से पहले टीम की तैयारी अच्छी तरह से हो जाये और साथ ही अपने खिलाड़ियों के फिटनेस का स्तर भी जांचने का भी अच्छा अवसर मिलेगा.गेब्रिएल के पंजे ने पाकिस्तान को दबोचा, वेस्टइंडीज की शानदार जीत

चैम्पियंस ट्रॉफी के प्रदर्शन से तय होगा 2019 के वर्ल्ड कप का भविष्य

यदि पाकिस्तान की टीम इस टॉप आठ टीमों के बीच होने वाले इस टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करती है, तो वो 2019 में होने वाले वर्ल्ड कप में सीधे प्रवेश कर जाएगी, लेकिन यदि टीम इस टूर्नामेंट में अच्छा नहीं कर सकी तो उसे 2019 वर्ल्ड कप के लिए क्वालिफिकेशन राउंड खेलना पड़ेगा. इसीलिए पाकिस्तान टीम मेनेजमेंट ने टीम को 18 मई से बर्मिंघम में एक अभ्यास कैंप टीम के लिए करवाया है.

15 मई को सारे खिलाड़ी नेशनल क्रिकेट एकेडमी रिपोर्ट करे

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड ने चैम्पियंस ट्रॉफी में जाने वाले 7 खिलाड़ियों को 15 मई को नेशनल क्रिकेट एकेडमी में रिपोर्ट करने को कहा है, जिसमे मोहम्मद हफीज, इमाद वसीम, शोएब मालिक, जुनेद खान, फकर जामन और फहीम असरफ शामिल है, इसके अलावा बाकी 8 खिलाड़ी जो इस समय वेस्टइंडीज के खिलाफ टेस्ट सीरिज में व्यस्त है, वे सीधे वहां से इंग्लैंड में टीम के साथ जुड़ेंगे.पीसीबी के चीफ शहरयार खान और पाकिस्तान के पूर्व कप्तान जावेद मियादाद के बीच छिड़ी जुबानी जंग, दोनों ने एक दूसरे के ऊपर लगाये संगीन आरोप

इंग्लैंड के हालात में खेलना हमेशा कठिन रहा है: इंजमाम

पाकिस्तान टीम के मुख्य चयनकर्ता इंजमाम उल हक ने इस अभ्यास कैंप को लेकर कहा है कि खिलाड़ियों को वहां के हालात में ढलने का मौका मिलेगा, क्योकि इंग्लैंड के हालात में खेलना हमेशा कठिन रहा है, मै अभ्यास कैंप में खिलाड़ियों की तैयारीं देखने जाऊंगा लेकिन मेन इवेंट में रमजान की वजह से उसका हिस्सा नहीं बन पाउँगा.