पाकिस्तान के इस युवा गेंदबाज़ ने तोड़ा वसीम अकरम का 29 साल पुराना रिकॉर्ड 1

विश्व क्रिकेट में पाकिस्तान एक ऐसा देश रहा है जहां से हमेशा ही एक से एक रफ्तार वाले तेज गेंदबाज आते रहते हैं। पाकिस्तान क्रिकेट टीम हमेशा ही तेज गेंदबाजी के मामले में जबरदस्त प्रतिभा को उनके हुनर को साबित करने का मौका देने के लिए जानी गई है। इसी तरह पाकिस्तानी क्रिकेट टीम में एक और तेज गेंदबाज की एन्ट्री हुई है।

पाकिस्तानी क्रिकेट टीम इस समय वेस्टइंडीज में वेस्टइंडीज के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज खेलने में व्यस्त है। पाकिस्तान ने इस सीरीज के पहले टेस्ट मैच में सियालकोट के रहने वाले मोहम्मद अब्बास नाम के तेज गेंदबाज को अपने टेस्ट क्रिकेट का आगाज करने का मौका दिया।वसीम अकरम को सजा होती, तो अब तक पाकिस्तान क्रिकेट में फिक्सिंग ख़त्म हो जाती : अब्दुल कादिर

Advertisment
Advertisment

27 वर्षीय तेज गेंदबाज मोहम्मद अब्बास ने वेस्टइंडीज के खिलाफ किंगस्टन में खेले गए पहले टेस्ट मैच में अपने करियर की शुरूआत की। पहले टेस्ट मैच में तो मोहम्मद अब्बास दोनों पारियों में मिलाकर 3 विकेट ही ले पाए। लेकिन इसके बाद ब्रिजटाउन में खेले जा रहे दूसरे टेस्ट मैच की पहली पारी में 56 रन देकर चार विकेट अपने नाम किए। मोहम्मद अब्बास ने इस शानदार गेंदबाजी के साथ ही ब्रिजटाउन में सबसे श्रेष्ठ गेंदबाजी करने वाले पाकिस्तानी तेज गेंदबाज बन गए हैं।

मोहम्मद अब्बास ने इस गेंदबाजी के साथ ही 29 साल पहले के पाकिस्तान के महान तेज गेंदबाज वसीम अकरम के रिकॉर्ड को पीछे छोड़ दिया है।  पूर्व कप्तान वसीम अकरम ने 29 साल पहले 1988 में  ब्रिजटाउट में वेस्टइंडीज की खतरनाक लाइन अप के सामने 73 रन देकर 4 विकेट हासिल किए थे। इस मैच में पाकिस्तान के महान स्पिन गेंदबाज सकलैन मुश्ताक ने 121 रन देकर 5 वेस्टइंडीज बल्लेबाजों को पैवेलियन की राह दिखाई थी।वेस्टइंडीज बनाम पाकिस्तान : दूसरे टेस्ट के दूसरे दिन के बाद पाकिस्तान ने की मैच में शानदार वापसी

वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने टेस्ट क्रिकेट करियर का डेब्यू करने वाले तेज गेंजबाज मोहम्मद अब्बास ने प्रथम क्रिकेट श्रेणी में शानदार गेंदबाजी की हैं। मोहम्मद अब्बास ने प्रथम क्रिकेट श्रेणी में 52 मैचों में 247 विकेट हासिल किए हैं।अपने इसी प्रदर्शन के दम पर उनको पाकिस्तानी टीम में 27 साल की उम्र में खेलने का मौका मिला।