अवैध गेंदबाज़ी एक्शन को पकड़ने के लिया बना एक नया उपकरण 1

पिछले कुछ सालों से क्रिकेट जगत में स्पिन गेंदबाजों के गलत एक्शन को लेकर बहुत ज्यादा विवाद हो रहे है, जिसकी वजह से सईद अजमल, सुनील नारायण, मोहम्मद हफीज़ और प्रज्ञान ओझा जैसे बेहतरीन स्पिनर गेंदबाजों पर आईसीसी बैन भी लगा चुकी है.आईसीसी टेस्ट की ताज़ा रैंकिंग में न्यूज़ीलैण्ड ने पाकिस्तान को पछाड़ा, भारतीय टीम नंबर एक पर कायम

इस गेंदबाज़ी एक्शन को मैच के दौरान चैक करने के लिए पाकिस्तान के नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने एक ऐसा उपकरण बनाया है, जिसको पहनकर अगर गेंदबाज़ गेंदबाज़ी करेगा तो बहुत आसानी से पता चल जायेगा, कि गेंदबाज़ी के दौरान गेंदबाज़ की कोहनी कितने कोण से मुड़ रही है.

Advertisment
Advertisment

इस उपकरण का नाम क्रिकफ्लेक्स है. यह एक छोटे सेन्सर्स से मिलके बना है, जो गेंदबाज़ की आस्तीन पर लगाया जा सकता है. आस्तीन पर लगने के बाद यह सेन्सर्स तब काम करते है, जब गेंदबाज़ की कोहनी मुड़ती है, इसलिए इस उपकरण के इस्तेमाल से बहुत आसानी से कोहनी के कोण को गेंदबाज़ी के दौरान भी चैक किया जा सकता है. मोहम्मद आमिर की इस घातक गेंदबाज़ी को देख हक्के भक्के रह गये वार्नर और स्मिथ, देखे विडियो

गेंदबाज़ के गेंद फेकने के बाद यह सेन्सर्स काम करेंगे और मोबाइल या फिर कंप्यूटर में कोहनी मुड़ने की पूरी जानकारी देंगे. यह उपकरण इस समय यूएस में है, जहाँ इस उपकरण के साथ और ज्यादा परीक्षण किया जा रहा है.

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी के विद्यार्थियों ने बताया, कि स्पिनर गेंदबाज़ सईद अजमल पर बैन लगने के बाद उन्हें इस उपकरण के बारे में सोचने का मौका मिला. जिसके बाद उन्होंने अपनी कड़ी मेहनत से इस उपकरण का अविष्कार किया है.

नेशनल यूनिवर्सिटी ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी एक पाकिस्तान की यूनिवर्सिटी है. विडियो : जब माईकल क्लार्क के गलत रवैये के बावजूद सचिन तेंदुलकर ने दिखाई थी खेल भावना

Advertisment
Advertisment