पाकिस्तान के इस अजूबे गेंदबाज ने मांगी आईसीसी से स्विच आर्म गेंदबाजी की इजाजत 1

क्रिकेट के खेल में बढ़ते समय के साथ कई बदलाव देखे गए हैं। समय के साथ-साथ तेजी के साथ एक बड़ा बदलाव भी होता जा रहा है। इस बदलाव में बल्लेबाजों ने अपने बल्लेबाजी को लेकर अब तक कई बदलाव किए हैं और फिलहाल भी करते जा रहे हैं।

बल्लेबाज, गेंदबाजों पर दबाव बनाने के लिए अलग-अलग तरह के नए शॉट का इजाद करते रहते हैं। बल्लेबाजों ने अब तक अपनी तरह की कई शॉट्स खेलने का प्रयोग किया है जो कारगर भी साबित हो रहा है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के इस अजूबे गेंदबाज ने मांगी आईसीसी से स्विच आर्म गेंदबाजी की इजाजत 2

बल्लेबाजी की तरह गेंदबाजी में भी आ सकता है स्विच अवतार

कुछ इसी तरह से गेंदबाजी में भी अब धीरे-धीरे बदलाव देखने को मिल रहे हैं। क्रिकेट अब बहुत तेज हो चुका है। टी-20 क्रिकेट की बढ़ती मैच संख्या ने गेंदबाजों को तो बिलकुल असहाय बना दिया है, जिसको देखते हुए अब गेंदबाज भी कुछ अलग तरह की गेंद करने लगे हैं।

बल्लेबाजी में जिस तरह से एक बल्लेबाज दाएं हाथ से खेलते हुए अचानक से अपना स्टांस बदकर बाएं हाथ की बल्लेबाजी शैली से शॉट खेल देता है उससे कहीं ना कहीं गेंदबाज हैरान सा रह जाता है। इसे स्वीच हिट कहा जाता है।

Advertisment
Advertisment

पाकिस्तान के इस अजूबे गेंदबाज ने मांगी आईसीसी से स्विच आर्म गेंदबाजी की इजाजत 3

यासिर जान ने आईसीसी से मांगी स्विच आर्म की इजाजत

बल्लेबाजी में जिस तरह से स्विच हिट खेली जाती है उसी तरह से अब गेंदबाजी में भी हाथ बदकर गेंदबाजी करने की योजना रंग ला रही है। लेकिन गेंदबाजों को अपने हाथ को दबदलने के लिए सबसे पहले आईसीसी की इजाजत जरूरी है।

गेंदबाजों के लिए स्विच आर्म गेंदबाजी की इजाजत मिलनी चाहिए है अब कहना है पाकिस्तान के गेंदबाज यासिर जान का… पाकिस्तान के यासिर जान ने आईसीसी ने गेंदबाजों के लिए स्विच आर्म की इजाजत मांगी है।

पाकिस्तान के इस अजूबे गेंदबाज ने मांगी आईसीसी से स्विच आर्म गेंदबाजी की इजाजत 4

यासिर जान कर सकते हैं दोनों हाथों से गेंदबाजी

पाकिस्तान सुपर लीग की सनसनी के रूप में अपने आप को स्थापित करने वाले पाकिस्तान के युवा गेंदबाज यासिर जान में दोनों हाथ से गेंदबाजी करने की जबरदस्त कला है।

पाकिस्तान सुपर लीग में लाहौर कैलेंडर्स के लिए खेलने वाले यासिर जान दोनों ही हाथों से गेंदबाजी करने में सक्षम हैं। यासिर जान इस समय दुनिया में इस तरह से दोनों हाथों से गेंदबाजी डालने वाले एकलौते गेंदबाज हो सकते हैं।

आकिब जावेद ने देखा था यासिर का ये टेलेंट

यासिर जान अपने दोनों ही हाथों से लगातार तेज गेंदबाजी कर सकते हैं। यासिर जान जहां दाएं हाथ से 145 किसी प्रति घंटे की रफ्तार से गेंदबाजी कर सकते हैं वहीं बाएं हाथ से भीू 135 किमी प्रतिघंटे की तेजी के साथ गेंदबाजी करने का माद्दा रखते हैं। यासिर को लेकर आकिब जावेद ने कहा था कि

“यासिर नेट्स पर सीधे हाथ से गेंदबाजी करता था, लेकिन जब वो मेरे पास आया और कहा कि वो बाएं हाथ से भी गेंदबाजी कर सकता है। ये मेरे लिए चौंकाने वाला था, क्योकिं मैंने आज तक किसी को ऐसा करते हुए नहीं देखा था। मैंने दोनों हाथों से थ्रो करने वाले को तो देखा है, लेकिन दोनों हाथों से गेंदबाजी करने वाले को पहली बार देखा हूं ये बेमिसाल टैलेंट है।”