आईपीएल 10 में बेहतर करने की उम्मीद : पवन नेगी 1

पवन नेगी को आईपीएल 9 में 8.5 करोड़ में खरीदने के बाद दिल्ली डेयरडेविल्स की टीम ने इस बार छोड़ दिया था. पवन नेगी का प्रदर्शन पिछले साल के आईपीएल में बहुत ख़राब रहा था, उन्होंने ना तो बल्ले से अच्छा प्रदर्शन किया था और ना ही गेंद से. पवन नेगी को टीम में जगह मिलने के बाद रॉयल चैलेंजरर्स बैंगलोर के सदस्य ने दी तीख़ी प्रतिक्रिया

पवन नेगी ने आईपीएल 9 में 8 मैच खेले, जिसमें उन्होंने 57 रन बनाये और 9 ओवर करके 84 रन दिए.  दिल्ली की टीम के छोड़ देने के बाद आईपीएल 10 के लिए पवन नेगी रॉयल चेलेंजर बेंगलुरू की टीम में शामिल हुए है, जिसने उन्हें 1 करोड़ रुपये में खरीदा है.

Advertisment
Advertisment

रॉयल चेलेंजर बेंगलुरू की टीम में आने के बाद पवन नेगी ने कहा, “इस टीम के साथ जुड़कर मुझे बहुत अच्छा लग रहा है. इस टीम में बहुत बड़े बड़े खिलाड़ी है और मुझे भरोसा है, उनके साथ रहकर इस बार मुझे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा. अगर मुझे इस आईपीएल में कुछ मैच खेलने का मौका मिला, तो मैं अपना 100% प्रदर्शन करूँगा और कोशिश करूँगा जिस मैच में खेलू, उसमें अपनी टीम को जीत दिला सकू.”       पवन नेगी को रॉयल चैलेंजर बेंगलुरु ने 1 करोड़ में खरीदा

पवन नेगी ने पिछले सीजन के बारे में बात करते हुए कहा, “मेरा पिछला सीजन बहुत ख़राब गया था और हर खिलाड़ी ऐसे पल से गुजरता है, जब उसका प्रदर्शन सही नहीं होता. उसके भूलकर इस आईपीएल में मैं नयी शुरुआत करूँगा और अपने खेल में सुधार लाऊंगा. मैं अपनी कमजोरियों पर खूब मेहनत कर रहा हूँ.”

पवन नेगी ने डेनियल विटोरी के बारे में बात करते हुए कहा, “मैं पिछले कुछ दिनों से डेनियल विटोरी के साथ हूँ. वह मेरे खेल को सुधारने में मेरी बहुत मदद कर रहे है. मेरे जैसे किसी भी बाएं हाथ के गेंदबाज़ ऑल राउंडर के लिए डेनियल विटोरी से मदद मिलना बहुत ज्यादा उपयोगी साबित होगा. उन्होंने मुझे बॉल ग्रिप के बारे में बहुत ज्यादा समझाया है.”   अजीत अगारकर ने की भविष्यवाणी, यह टीम बनेगी इस साल की आईपीएल चैम्पियन