दिग्गज माइकल होल्डिंग से हार्दिक पंड्या की तुलना करना इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पड़ा भारी, लोगो ने बताया नसेड़ी 1

आज कल का जमाना एकदम बदल सा गया हैं. बहुत ही कम समय में आम जन से लेकर जानी मानी हस्तियों तक सभी ही सोशल मीडिया के माध्यम से अपनी बात एक दूसरे तक पहुंचा सकते हैं. मौजूदा समय में हर दूसरा इन्सान सोशल मीडिया से जुड़ा हुआ हैं. ऐसा हो भी क्यों ना, यह सबसे बड़ा सशक्त माध्यम जो ठहरा.

क्रिकेट की दुनिया भी हुई दीवानी 

Advertisment
Advertisment

दिग्गज माइकल होल्डिंग से हार्दिक पंड्या की तुलना करना इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पड़ा भारी, लोगो ने बताया नसेड़ी 2

क्रिकेट कली दुनिया में भी ट्वीटर का एक बड़ा योगदान रहा हैं. कई पूर्व खिलाड़ी ऐसे हैं, जो आये दिन सोशल मीडिया पर कुछ ना कुछ ऐसा पोस्ट कर देते हैं, कि बाद में उनका जमकर मजाक उड़ाया जाता हैं. हाल में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व दिग्गज और महान खिलाड़ी डीन जोंस ने भारतीय टीम के युवा ऑल राउंडर हार्दिक पंड्या की तुलना वेस्टइंडीज के सर्वकालिन दिग्गज माइकल होल्डिंग से कर दी.

बस फिर क्या था, सभी ने डीन जोन्स की क्लास लगा दी. दरअसल ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ इंदौर एकदिवसीय के दौरान डीन जोन्स ने हार्दिक पंड्या के लिए ट्वीट करते हुए लिखा, कि

”क्या किसी ने ऐसा सोचा हैं, कि हार्दिक पंड्या का गेंदबाजी एक्शन माइकल होल्डिंग से एकदम मिलता जुलता हैं. इस बात में कोई शक नहीं हैं, कि स्पीड में बहुत ज्यादा फर्क हैं, लेकिन गेंदबाजी एक्शन एकदम समान हैं….”

Advertisment
Advertisment

इसके बाद क्या था सभी ने एक के बाद अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं व्यक्त करनी शुरू कर दी. आइये देखते हैं, किसने क्या कहा:

दिग्गज हैं होल्डिंग 

दिग्गज माइकल होल्डिंग से हार्दिक पंड्या की तुलना करना इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पड़ा भारी, लोगो ने बताया नसेड़ी 3

माइकल होल्डिंग की गिनती दुनिया के दिग्गज और सबसे खतरनाक तेज गेंदबाजो में की जाती थी. माइकल होल्डिंग के सामने अच्छे से अच्छे बल्लेबाज पानी भरते हुए दिखाई देते थे. माइकल होल्डिंग ने वेस्टइंडीज के लिए 60 टेस्ट मैचों में 249 और 102 वनडे मैचों में 142 विकेट हासिल किये थे. आज भी होल्डिंग की गेंदबाजी की मिसाले दी जाती हैं.

वही बात अगर भारतीय टीम हरफनमौला खिलाड़ी हार्दिक कुंफू पंड्या की करे, तो उनका करियर अभी शुरू हो हुआ हैं और अभी से उनकी तुलना दिग्गज के साथ करना कतई सही नहीं रहेंगा.

मचा रहे हैं धमाल 

दिग्गज माइकल होल्डिंग से हार्दिक पंड्या की तुलना करना इस ऑस्ट्रेलिया खिलाड़ी को पड़ा भारी, लोगो ने बताया नसेड़ी 4

मौजूदा श्रृंखला में हार्दिक पंड्या का प्रदर्शन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदम झन्नाटेदार रहा हैं. पंड्या इस सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. अभी तक हार्दिक कुल 181 रन और पांच विकेट हासिल कर चुके हैं.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.