अगर आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड के बीच इसी साल नवंबर में प्रस्तावित पहला दिन-रात का टेस्ट मैच आयोजित होता है तो क्रिकेट में पहली बार गुलाबी रंग की गेंद से मैच खेल जायेगा.

क्रिकेट की गेंद बनाने वाली कंपनी “कूकाबुरा” ने कहा कि गुलाबी गेंद अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में प्रयोग के लिए तैयार है. नवंबर में होने वाला यह पहला दिन-रात टेस्ट मैच एडिलेड, ब्रिस्बेन या होबार्ट में आयोजित किया जा सकता है.

Advertisment
Advertisment

वंही कूकाबुरा के प्रबंधक निदेशक “ब्रेट इलियट” का कहना है कि वह गेंद को लेकर हाल ही में हुए परीक्षणों के नतीजे से खुश हैं. और आस्ट्रेलिया के घरेलू टूर्नामेंट शेफिल्ड शील्ड के पिछले सत्र में भी हरी पट्टी वाली एक गेंद का सफलतापूर्वक इस्तेमाल किया गया था.

इलियट ने बताया कि गुलाबी गेंद का क्रिकेट आस्ट्रेलिया (सीए), इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड और मैरिलबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) द्वारा परीक्षण किया जा चुका है व् कूकाबुरा की गुलाबी गेंद का परीक्षण पिछले पांच सालों में एमसीसी, ईसीबी और सीए द्वारा किया जा चुका है और मुझे लगता है कि यह अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैचों में इस्तेमाल किये जाने के लिए तैयार है.

जैसा कि कुछ बल्लेबाजों व् गेंदबाजों के अलावा दर्शकों ने भी शुरूआत में कम रौशनी में गेंद स्पष्ट न दिखने की बात कही थी इसलिए अब इस गेंद को और चमकीला बनाया गया है.

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...