भारतीय टीम में अपनी जगह तालाश रहे इस दिग्गज ने कहा, आईपीएल में अपने बल्ले से दूंगा आलोचकों को करारा जवाब 1
Photo Credit : Getty Images

भारतीय क्रिकेट टीम के छोटे फॉर्मेट के सबसे आक्रामक माने जाने वाले बल्लेबाज़ सुरेश रैना इस समय बीसीसीआई की कॉन्ट्रैक्ट लिस्ट से भी बाहर है. बल्लेबाज़ी के साथ ही सुरेश रैना भारतीय टीम के बेहतरीन फील्डर्स में गिने जाते है, लेकिन कुछ समय से वह क्रिकेट से दूर है और इसी वजह से वह बीसीसीआई ली लिस्ट से बाहर हो गए है. बीसीसीआई के सेन्ट्रल कॉन्ट्रैक्ट से निकाले जाने के बाद सुरेश रैना ने की यहाँ नई शुरुआत

जब सुरेश रैना से इसके बाद उनके प्रदर्शन के बारे में पूछा गया तो, उन्होंने कहा, “मुझे इस बात की कोई कड़वाहट नहीं है, मुझे पता है, कि मेरा खेल अब भी अच्छा है. अब मैं लिस्ट से बाहर हूँ, इसका मतलब ये नहीं है, कि अब मैं टीम को छोड़कर अपने लिए खेलना शुरू कर दूँ. अभी भी मैं टीम के लिए खेलूँगा, मैं हर मैच में टीम को जीत दिलाने की कोशिश करूँगा.”

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना ने कप्तानी को लेकर कहा, “मैं टीम का कप्तान हूँ और ऐसे में मैं सिर्फ अपने प्रदर्शन पर नहीं रह सकता. मुझे टीम के युवा खिलाड़ियों का भी साथ देना होगा और मैं वह जरुर करूँगा. ऐसा नहीं है, कि मैं लिस्ट से बाहर हूँ तो, सिर्फ अपने प्रदर्शन पर ध्यान दूँ.”    सुरेश रैना को बीसीसीआई कॉन्ट्रैक्ट से हटाए जाने पर रैना पर ही भड़के उनके पूर्व कोच

सुरेश रैना ने आगे बीसीसीआई लिस्ट से बाहर होने पर कहा, “मुझे लगता है, पहले जब कोई खिलाड़ी अगर लगातार 6 महीने तक भी नहीं खेलता था, तब वह कम से कम ग्रेड C में रहता था. मैं तो फिर भी टी20 क्रिकेट लगातार खेल रहा था, उसके बाद भी मुझे बाहर कर दिया, यह मेरी समझ से बाहर है.”

सुरेश रैना ने आगे अपनी वापसी पर कहा, “मुझे पता है, भारतीय टीम में इस समय बहुत अच्छे अच्छे नए खिलाड़ी आ गए है और अच्छा प्रदर्शन कर रहे है. वापसी के लिए अब मुझे लड़ना होगा और मैं वह जरुर करूँगा.” आईपीएल से ठीक पहले सुरेश रैना ने छोड़ी टीम की कप्तानी