किंग्स XI पंजाब की जीत में उनके खिलाड़ियों के प्रदर्शन के आधार पर इस तरह रही प्लेयर रेटिंग 1

आईपीएल में आज किंग्स XI पंजाब और राइजिंग पुणे सुपरजायंट के बीच मुकाबला खेला गया. जहाँ किंग्स XI पंजाब की टीम के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का निर्णय लिया. #FLASHBACK आज ही के दिन मिली थी 2011 विश्वकप की सबसे बड़ी जीत, जिसका जश्न फाइनल से ज्यादा मनाया गया था

टॉस हारकर पहले खेलते हुए पुणे की टीम ने 6 विकेट के नुकसान पर 163 रनों का स्कोर बनाया. पंजाब की टीम ने बेहद ही आक्रामक अंदाज़ में लक्ष्य का पीछा किया और 6 विकेट से मैच जीतने में कामयाब रही.

Advertisment
Advertisment

हाशिम अमला- {3/5}

हाशिम अमला पंजाब की टीम के सलामी बल्लेबाज़ हैं, लेकिन अमला टीम को एक ठोस या तेज शुरुआत नहीं दे सके. हाशिम अमला ने 27 गेंदों में 28 रनों का योगदान दिया.

मनन वोहरा- {1/5}

टीम के सलामी बल्लेबाज़ मनन वोहरा इस मैच में एक बड़ी पारी खेलने में नाकाम रहे. मनन वोहरा ने इस मैच में 9 गेंदों में 14 रन बनाये और सस्ते में आउट हो गये. Photos : IPL10: इंदौर में हुई आईपीएल की चौथी ओपनिंग सेरेमनी, दिशा पाटनी ने किया धमाकेदार परफॉरमेंस

Advertisment
Advertisment

ग्लेन मैक्सवेल- {5/5}

पहली बार किंग्स XI पंजाब की कप्तानी कर रहे ग्लेन मैक्सवेल ने ना सिर्फ अपनी कप्तानी से, बल्कि अपनी आक्रामक बल्लेबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया. बिग शो के नाम से मशहुर ग्लेन मैक्सवेल ने मात्र 20 गेंदों में 44* रनों की बेहद ही आक्रामक और आतिशी पारी खेली.

मार्कस स्टोनिस- {2.5/5}

पंजाब के हरफनमौला खिलाड़ी मार्कस स्टोनिस ने पुणे के खिलाफ तीन ओवर की गेंदबाज़ी की, जिसमें एक विकेट हासिल की.

डेविड मिलर- {5/5}

पंजाब की टीम के पूर्व कप्तान डेविड मिलर ने टीम के मौजूदा कप्तान का बखूबी साथ निभाया. डेविड मिलर ने ग्लेन मैक्सवेल के साथ मैच जीताऊ 79 रनों की नाबाद साझेदारी की. मिलर ने 27 गेंदों में 30 रनों की नाबाद पारी खेली.

स्विप्निल सिंह- {3.5/5}

युवा स्पिन गेंदबाज़ स्विप्निल सिंह इस मैच में ज्यादा कुछ ना कर सके. स्विप्निल को केवल दो ही ओवर की गेंदबाज़ी करने का मौका मिला और उसमें उन्होंने 14 रन खर्च करके महेंद्र सिंह धोनी की एक बड़ी विकेट हासिल की. विद्या बालन पर भी चढ़ा आईपीएल का नशा कहा सचिन, विराट और सहवाग नहीं बल्कि ये 2 खिलाड़ी है फेवरेट

रिद्धिमान साहा- {2/5}

किंग्स XI पंजाब की टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज़ रिद्धिमान साहा ने बल्ले से इस मैच में सभी को निराश किया. रिद्धिमान साहा ने 9 गेंदों में 14 रन बनाये. साहा ने बतौर विकेटकीपर भी कुछ ख़ास नहीं कर सके.

संदीप शर्मा- {5/5}

किंग्स XI पंजाब की टीम के युवा तेज गेंदबाज़ संदीप शर्मा ने इस मैच में शानदार गेंदबाज़ी की. संदीप शर्मा ने अपनी स्विंग गेंदबाज़ी से सभी का दिल जीत लिया. संदीप शर्मा ने चार ओवर की गेंदबाज़ी में 33 रन देकर 2 बड़े विकेट हासिल किये. संदीप शर्मा ने मैच के पहले ही ओवर में मयंक अगरवाल को क्लीन बोल्ड कर दिया था.

टी नटराजन- {2.5/5}

पंजाब की टीम ने युवा तेज गेंदबाज़ टी नटराजन को 3 करोड़ की रकम देकर अपनी टीम में शामिल किया. टी नटराजन ने तीन ओवर की गेंदबाज़ी की और 26 रन देकर 1 विकेट लेने में कामयाब रहे. नटराजन ने अजिंक्य रहाणे को अपना शिकार बनाया.  IPL10: GL v KKR: मैच रिकार्ड्स: टीम हारी फिर भी गौतम गंभीर और क्रिस लीन पर भारी पड़ी रैना की पारी

मोहित शर्मा- {2/5}

मोहित शर्मा से इस मैच में बड़ी उम्मीद थी, लेकिन चार ओवर की गेंदबाज़ी में मोहित शर्मा ने 34 रन लुटाये और एक भी विकेट नहीं ले सके. मोहित शर्मा ने 8.50 की इकॉनमी से रन खर्च किये.

अक्षर पटेल- {4/5}

पंजाब के ऑल राउंडर अक्षर पटेल ने इस मैच में 27 रन देकर एक बड़ी विकेट अपनी झोली में डाली. अक्षर पटेल ने घातक नज़र आ रहे बेन स्टोक्स को अपनी ही गेंद पर कैच आउट किया. बल्ले से भी अक्षर कोई ख़ास कमाल नहीं दिखासके और 22 गेंदों में 24 रन बनाकर आउट हुए.  IPL के पहले ही मैच में हीरो बने 37 साल के आशीष नेहरा, ऐसी है नेहरा जी की पर्सनल लाइफ

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.