कोई भी टीम बल्लेबाजी के दम पर बड़े से बड़े लक्ष्य का पिछा करके कोई भी बड़ा टूर्नामेंट जीत सकती है, लेकिन किसी भी बल्लेबाज के लिये हर देश के गेंदबाजो के खिलाफ रन बनाना इतना आसान नहीं होता है, लेकिन कुछ ऐसे भी बल्लेबाज होते है, जो किसी विशेष टीम के खिलाफ बहुत ही अच्छा प्रदर्शन करते है, कुछ ऐसा ही कारनामा भारत के स्टाइलिश बल्लेबाज रोहित शर्मा भी करने में सफल रहे है.

पिछले साल 2014 में श्रीलंका के खिलाफ 264 रनों की पारी की बदौलत रोहित शर्मा श्रीलंका के खिलाफ किसी वनडे मैच में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ी बन गये है, श्रीलंका के खिलाफ उन्होंने 65.34 की औसत से रन बनाये है, ऐसा करने वाले वो भारत के दुसरे और दुनिया के 5 वें बल्लेबाज है.

Advertisment
Advertisment

यहाँ पर किसी विशेष टीम के खिलाफ वनडे में सबसे अधिक औसत से रन बनाने वाले खिलाड़ियों की सूचि प्रदर्शित की गयी है:

 

 

क्रम.सं.

Advertisment
Advertisment

खिलाड़ी

खिलाफ

औसत

वर्ष

 

विवि रिचर्डसन

इंग्लैंड

69.48%

1984

 

कपिल देव

जिम्बाम्बे

65.78%

1983

 

रोहित शर्मा

श्रीलंका

65.34%

2014

 

एंड्रू जोन्स

पाकिस्तान

63.51%

1990

 

सनथ जयसूर्या

भारत

63.21%

2000