एशिया कप में भारतीय टीम को जीत दर्ज करने के लिए तीन टेस्ट खेलने वाली टीमों से कठिन चुनौती मिल सकती है. इसके पहले मैच में भारत का मुकाबला बांग्लादेश से होने वाला है. ये मुकाबला ढाका के मीरपुर स्टेडियम में खेला जायेगा.

भारत को ज्यादा टी-20 खेलने वाला देश नहीं माना जाता है. भारत ने एक साल पहले इंग्लैंड से टी-20 मैच खेला था. उसके 10 महीने बाद टीम ने जिम्बावे से टी-20 मैच खेले थे. उसके बाद टीम का असली मुकाबला टेस्ट से पहले दक्षिण अफ्रीका से हुआ था. जहां उसे 2-0 से हार का सामना करना पड़ा था.

Advertisment
Advertisment

उसके बाद टीम को वनडे सीरिज में भी हार का सामना करना पड़ा था. इससे पहले टीम को बांग्लादेश ने वनडे सीरिज में बुरी तरह से हराया था.

उसके बाद टीम इंडिया ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर गयी जहां उसे वनडे सीरीज में बुरी तरह से हार झेलनी पड़ी. जिसके बाद वापसी करते हुए टीम ने पांचवां वनडे न सिर्फ जीता बल्कि ऑस्ट्रेलिया का टी-20 सीरिज में सफाया कर दिया.

इस सीरिज से भारत के अनुभवी खिलाड़ी युवराज सिंह और आशीष नेहरा ने टीम में बेहतरीन वापसी की. तो युवा जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांड्या ने अपने खेल से सभी को प्रभावित किया. एक तरह से ये दोनों खिलाडी टीम की नयी खोज साबित हुए. इसके बाद भारत ने अपने होम ग्राउंड पर श्रीलंका को 2-1 से हराया.

हालांकि इन दो सीरिज में दोनों विपक्षी टीमों ने अपने दोयम दर्जे के खिलाड़ियों को मैदान पर उतारा था. ऑस्ट्रेलिया ने वार्नर, स्मिथ, हेजलवुड जैसों खिलाड़ियों को आराम दिया था. जबकि श्रीलंका की पूरी टीम दो एक खिलाड़ियों को छोडकर बाकी सभी नये खिलाड़ी भारत के दौरे पर भेजे थे. मलिंगा, मैथ्यूज, लहिरू थिरिमाने, नुवान कुलशेखरा और रंगना हेराथ जैसे खिलाड़ी इस दौरे पर टीम में शामिल नहीं थे. 

Advertisment
Advertisment

ऐसे में एशिया कप में भारत के सामने हर टीम अपने मजबूत खिलाड़ियों के साथ मैदान में उतरेगी. साथ ही पहले मैच में हो सकता है कप्तान धोनी मांसपेशियों में खिंचाव के कारण मैदान पर न उतरे. जिनकी कमी टीम को साफ़ खलेगी. उनकी अनुपस्थित में टीम की कप्तानी उपकप्तान विराट कोहली संभालेंगे. लेकिन टीम में बीते सीरिज में खेलने वाले अंतिम एकादश में ज्यादा बदलाव देखने को नहीं मिल सकता है. धोनी की जगह टीम में शामिल किये गये पार्थिव पटेल के आलावा कोई बदलाव नहीं हो सकता है.

बांग्लादेश एक मजबूत टीम है जिसे देखते हुए भारत का अंतिम एकादश कुछ इस तरह हो सकता है- 

संभावित एकादश: 

रोहित शर्मा, शिखर धवन, विराट कोहली(कप्तान), सुरेश रैना, युवराज सिंह, आर आश्विन, रवींद्र जडेजा, जसप्रीत बुमराह, धोनी/पार्थिव पटेल, आशीष नेहरा और हार्दिक पांड्या.

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...