आखिरकार लम्बे समय बाद पाकिस्तान के खिलाफ पोलार्ड, नारायन, बद्री और सिमंस की हुई वेस्ट इंडीज की टी-20 टीम में वापसी 1

26, मार्च से वेस्ट इंडीज औए पाकिस्तान की टीम के बीच 4 मैचों की टी20 सीरीज खेले जाने वाली है, जिसके लिए वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने अपनी टीम का चयन कर दिया है, जिसमें वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड ने फिर से कई सीनियर खिलाड़ियों को टीम में वापसी का मौका दिया है. वेस्टइंडीज दौरे के लिए अहमद शहजाद और कामरान अकमल की हो सकती है टीम में वापसी

वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के द्वारा चुनी गयी 16 खिलाड़ियों की इस टीम में किरेन पोलार्ड, सुनील नारायन, सैम्यूल बद्री और लेंडल सिमंस जैसे सीनियर खिलाड़ियों की टीम में वापसी हुई है.

Advertisment
Advertisment

किरेन पोलार्ड, सुनील नारायन और सैम्यूल बद्री ने वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी टी-20 मैच पिछले साल सितम्बर में खेला था और लेंडल सिमंस ने वेस्ट इंडीज के लिए आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप 2016 का भारत के खिलाफ़ हुआ सेमीफाइनल मैच खेला था, जिसमें लेंडल सिमंस को मैन ऑफ द मैच का अवार्ड मिला था. मिस्बाह ने खुद दिए संकेत, वेस्टइंडीज दौरे पर बाद लेगे संन्यास

इन सभी खिलाड़ियों को अभी वेस्ट इंडीज की वन डे टीम में कोई मौका नहीं मिला है, क्योंकि बहुत समय से इन खिलाड़ियों ने घरेलू क्रिकेट में भी कोई बड़े फॉर्मेट का क्रिकेट नहीं खेला है.

पाकिस्तान के खिलाफ़ होने वाली सीरीज के लिए चुनी गयी इस टीम में क्रिस गेल और डीजे ब्रावो को जगह नहीं मिली है. इन दोनों ने आखिरी टी20 मैच वर्ल्ड कप 2016 का फाइनल खेला था. ऐसा कहा जा रहा है, कि डीजे ब्रावो चोटिल होने के कारण टीम में शामिल नहीं हो पाए है.

इस टीम में जैसन मोहम्मद को वेस्ट इंडीज टीम में पहली बार चुना गया है, जबकि जोनाथन कार्टर, रोवमैन पॉवेल और वीरासैमी परमौल को अभी भी अपने डेब्यू का इंतजार है. स्पॉट- फिक्सिंग में फँसे खिलाड़ियों से पूछताछ करेगी फ़ेडरल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी: सूत्र

Advertisment
Advertisment

वेस्ट इंडीज की टी20 टीम:-

कार्लोस ब्रेथवेट (कप्तान), सैम्यूल बद्री, जोनाथन कार्टर, आंद्रे फ्लेचर, जैसन होल्डर, एविन लेविस, जैसन मोहम्मद, सुनील नारायन, वीरासैमी पैरमौल, किरेन पोलार्ड, रोवमैन पॉवेल, मार्लोन सैम्युल्स, लेंडल सिमंस, जेरोम टेलर, चैडविक वाल्टन, केसरिक विलियम्स.