आईपीएल में पहली बार जगह बनाने वाले इस युवा खिलाड़ी ने एक ओवर में बनाये ‘30 रन’   1

वेस्टइंडीज के 21 वर्षीय युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन ने हांगकांग टी-ट्वेंटी ब्लिट्ज के दौरान एक तूफ़ानी पारी खेली. सिटी कायतक बनाम हंग होम जद जगुअर्स मैच में युवा बल्लेबाज़ पूरण ने 19 गेंदों पर 1 चौके और 6 छक्को की मदद से नाबाद 49 रनों की आतिशी पारी खेली. #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

मैच में हंग होम जद जगुअर्स ने पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सलामी बल्लेबाज़ निजाकत खान के 62 गेंदों पर नाबाद 120 रनों की पारी की मदद से निर्धारित 20 ओवरों में 193 रनों का बड़ा स्कोर बनाया.

Advertisment
Advertisment

सिटी कायतक की बल्लेबाज़ी के दौरान मैच 14वें ओवर में गेंदबाज़ इमरान आरिफ की गेंद पर निकोलस पूरन ने 30 रन बनाकर आईपीएल के लिए अपनी तैयारी का दावा ठोक दिया हैं. पूरन 14वें की पहली 2 गेंदों पर 2 छक्के लगाये, जिसके बाद पूरन ने 2 रन लिये. जिसके बाद पूरन ने 3 गेंदों पर 6,4,6 मारकर ओवर में 30 रन पुरे किये. बैंगलोर टेस्ट के दूसरे दिन अच्छा प्रदर्शन करने के बाद भी लोगों के निशाने पर आये विराट कोहली और इशांत शर्मा

युवा विकेटकीपर बल्लेबाज़ निकोलस पूरन की यह आतिशी पारी उन्हें आईपीएल के दौरान अंतिम एकादश में जगह दिला सकती हैं. आईपीएल नीलामी 2017 के दौरान वेस्टइंडीज के निकोलस पूरन को मुंबई इंडियंस के 30 लाख में ख़रीदा था.

हालाँकि आईपीएल नीलामी के शुरूआती दौर में पूरन को कोई भी ख़रीददार नहीं मिला था. जिसके बाद अनसोल्ड खिलाड़ियों की जब दोबारा नीलामी की गई जब मुंबई इंडियंस ने पूरन को ख़रीदा. आईपीएल से पहले किंग्स xi पंजाब के लिए आई बुरी खबर, दिग्गज खिलाड़ी हुआ टीम से बाहर

मुंबई इंडियंस में दिग्गज जोस बटलर और अम्बाती रायुडु दो विकेटकीपर टीम है, ऐसे में पूरन की राह आसान नहीं होगी, लेकिन पूरन इसी अंदाज़ से अपनी फॉर्म कायम रखते हैं, तो  शायद वह मुंबई इंडियंस टीम में अपनी जगह बना ले.

Advertisment
Advertisment

इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोस बटलर आईपीएल के मध्य में साउथ अफ्रीका सीरीज के लिए अपनी आईपीएल टीम का साथ छोड़ देगे, जिसके बाद पूरन के पास टीम में जगह बनाने का अच्छा मौका होगा. #RIP कर्नाटक रणजी ट्राफी विजेता टीम के खिलाड़ी का आकस्मिक निधन, शोक में भारतीय टीम

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.