अब कुछ दिनों बाद ही  यानी 8 मार्च से शुरू होने वाले वर्ल्ड टी-20 2016 का रोमांच कितना बड़ा होने वाला है, इसका अंदाज़ा वर्ल्ड टी-20 के वार्मअप मुकाबलो से लगाया जा सकता है. कल रात आयरलैंड टीम ने 10 विकेट से विस्फोटक दर्ज कर जो कारनामा कर दिया है, उससे अब बड़ी टीमों के लिए खतरे की घंटी बज गई है, क्योंकि इस टीम ने विरोधी टीमों के लिए अलर्ट घोषित कर दिया है.

कल रात वर्ल्ड टी-20 2016 का पहले वार्मअप मुकाबले में आयरलैंड ने हॉंग-कॉंग को चारों खाने चित करते हुए 10 विकेट करारी शिकस्त दी. हिमाचल प्रदेश के एचपीसीए क्रिकेट मैदान पर हॉंग-कॉंग टीम के कप्तान जेम एटकिंसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाज़ी करने का फैसला किया. लेकिन कप्तान का ये फैसला गलत साबित हुआ और पूरी हॉंग-कॉंग की टीम 20 ओवर में महज़ 120 रन ही बना सकी.

Advertisment
Advertisment

हालांकि हॉंग-कॉंग के बल्लेबाज़ मार्क चैपमेन ने 64 रनों की अच्छी पारी खेली. चैपमेन के अलावा पूरी टीम विरोधी टीम के सामने नतमस्तक हो गई.

 

जवाब में 121 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी आयरलैंड की टीम ने बिना देर किए हॉंग्-कॉंग पर गरजना शुरू कर दिया. विस्फोटक बल्लेबाज़ विलियम पोर्टरफील्ड और एंडी बेलबर्न ने अपनी तूफानी पारी से टीम को जीत दिला दी.

पोर्टरफील्ड ने 36 गेंदों पर 10 चौके और 4 छक्के लगाते हुए 208 के स्ट्राईक रेट से 75 रन बना डाले. जबकि साथी एंडी ने 38 गेंदों पर 47 रनों की सहायक पारी खेल अपनी टीम को 10 विकेट से जीत दिला दी.

Advertisment
Advertisment

Krishna

मै कृष्णा सिंह sportzwiki में एडिटर के तौर पर कार्यरत हूँ, स्पोर्ट्स से शुरू से ही मेरा...