ब्रेकिंग न्यूज़: इंग्लैंड के खिलाफ धोनी की जगह लेगा यह युवा भारतीय खिलाड़ी 1

खेल की दुनिया में शायद ही कोई होगा जो यह बोले कि मैंने ऋषभ पन्त को नहीं जानता. दिल्ली का यह युवा विकेटकीपर लगातार अपने प्रदर्शन से सभी के दिलों दिमाग पर छा चुके हैं.

भारतीय टीम के लिए U-19 विश्व कप में उपकप्तान रहे ऋषभ पन्त इस समय अपनी घरेलू  दिल्ली के लिए रणजी ट्राफी में लगातार बढ़िया रन बना रहे हैं. ऋषभ अभी तक इस रणजी सत्र में 4 बड़े और तेज शतक मार चुके हैं. जिसमे एक लाज़वाब तिहरा शतक भी शामिल हैं. पन्त ने अभी झारखंड के खिलाफ़ मात्र 48 गेंदों में ताबड़तोड़ शतक बनाया था. 48 गेंदों में बनाया गया शतक किसी भी भारतीय बल्लेबाज़ का प्रथम क्लास क्रिकेट में सबसे तेज शतक हैं.

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : ऋषभ पन्त नहीं इस बल्लेबाज़ के नाम दर्ज है फर्स्ट क्लास क्रिकेट में सबसे तेज शतक बनाने का रिकॉर्ड

दिल्ली के मात्र 19 वर्षीय विकेटकीपर बल्लेबाज़ ऋषभ पन्त अभी तक रणजी में 799 रन बना चुके हैं. जिसमे उनका स्ट्राइक रेट किसी धमाके से कम नही हैं. पन्त का स्ट्राइक रेट अभी तक 113.01 का रहा है. पन्त अभी तक पुरे सत्र में 79 चौके और 44 आसमानी छक्के मार चुके हैं. जो भारतीय टीम में उनकी जगह बनाने के लिए काफी हैं.

आईपीएल में दिल्ली के सहायक कोच प्रवीण आमरे ने ऋषभ पन्त को लेकर कहा कि-

”इस समय भारत में काफी सारे यंग टैलेंट को देखा जा सकता है. पन्त भी उन्हीं में से एक हैं. पन्त इस समय काफी युवा हैं और इस समय गजब खेल रहे हैं. पन्त को सेलेक्टर्स की नजरो में आने के लिए अभी थोडा ओर बढ़िया खेलना होगा.”

यह भी पढ़े : भारत और बांग्लादेश के बीच हुआ वर्ल्ड टी-20 मैच फिक्स तो नहीं था?

Advertisment
Advertisment

आईपीएल में मुंबई के पूर्व कोच रहे आमरे का मनना है कि-

”मैं बस पन्त को हमेशा यही कहता हूँ कि अपनी बल्लेबाज़ी को जितना बढ़िया कर सकते हो करो. ख़ासकर शॉट्स के चयन पर. पन्त के लिए उनकी यह फॉर्म किसी बड़ा सपने से कम नहीं होगी. उनका स्ट्राइक रेट बेहद कमाल का रहा हैं. पन्त में आत्मविश्वास की कोई कमी नहीं हैं और वो जानता हैं कि वो हर जगह रन बना सकता हैं.”

अपनी बात को जारी रखते हुए आमरे ने कहा कि-

”पन्त अभी भी एक बच्चे लगते है पर वो जिस तरह से खेल रहे है. वह सचमुच अद्भुत हैं. उनकी टाईमिंग भी बेहद बढ़िया रही हैं. ऋषभ को आईपीएल से और घरेलू क्रिकेट से काफी मदद मिली हैं. यह आसान नहीं होता किसी भी युवा खिलाड़ी के लिए.”

पन्त के तिहरे शतक पर आमरे ने कहा कि-

”महाराष्ट्र के विरुद्ध पन्त की बैटिंग देखने लायक थी. उस पारी से उन्होंने दिखाया कि वो देश के लिए आने वाले समय में बड़ी पारियां खेल सकते हैं, पन्त स्पिन को बढ़िया खेल रहे.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.