गुजरात लायंस की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की जगह ये युवा खिलाड़ी करेगा आईपीएल में पदार्पण 1

इंडियन प्रीमियर लीग(आईपीएल) 10 के 42वे मैच में दिल्ली डेयरडेविल्स और गुजरात लायंस की टीम दिल्ली के फ़िरोज़ शाह कोटला मैदान पर प्लेऑफ में बने रहने के लिए भिड़ेगी. आज के मैच में हारने वाली टीम आईपीएल 10 की रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में दोनों ही टीम अपना 100 फ़ीसदी देने में कोई कसर नहीं छोड़ना चाहेगी.  GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर

इस लेख में हम गुजरात लायंस की संभावित XI पर नज़र डालेगे:-

Advertisment
Advertisment

ईशान किशन

Image result for जेम्स फॉल्कनर ipl

युवा बल्लेबाज़ ईशान किशन ने बतौर सलामी बल्लेबाज़ आईपीएल 10 में गुजरात लायंस के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है, हालाँकि किशन 30-40 रनों की पारी को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम रहे हैं.

आज के मैच में किशन मैकुलम के साथ पारी की शुरुआत करते हुए दिखाई देगे.

Advertisment
Advertisment

ब्रेडन मैकुलम

Image result for ब्रेडन मैकुलम ipl

न्यूज़ीलैण्ड के पूर्व कप्तान ब्रेडन मैकुलम टी-ट्वेंटी क्रिकेट के सबसे सफलतम बल्लेबाज़ माने जाते हैं. आईपीएल 10 में मैकुलम ने अपनी बल्लेबाज़ी से प्रभवित किया हैं. अब तक मैकुलम ने टूर्नामेंट के 10 मैचो में 2 अर्द्धशतक की मदद से 318 रन बनायें हैं. #WTF बाबा गुरमीत राम रहीम ने किया बड़ा दावा कहा उन्होंने कोहली को दोहरा शतक बनाना सीखाया

सुरेश रैना

गुजरात लायंस की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की जगह ये युवा खिलाड़ी करेगा आईपीएल में पदार्पण 2

बाएं हाथ के बल्लेबाज़ और गुजरात लायंस के कप्तान सुरेश रैना आईपीएल इतिहास के सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं. मौजूदा सीजन में रैना की काप्तानी में कुछ खामिया जरुर देखने को मिली है, लेकिन आईपीएल 10 में अब तक रैना ने बतौर बल्लेबाज़ शानदार प्रदर्शन किया हैं.

आरोन फिंच

Image result for जेम्स फॉल्कनर ipl

अन्तराष्ट्रीय क्रिकेट में बतौर सलामी बल्लेबाज़ करिश्माई बल्लेबाज़ी करने वाले फिंच को गुजरात लायंस टीम मैनेजमेंट ने अभी तक मध्यक्रम में ही बल्लेबाज़ी का मौका दिया, जिस दौरान फिंच ने औसत प्रदर्शन किया है. फिंच टी-ट्वेंटी क्रिकेट के एक बड़े नाम है, जिस कारण आज उनका खेलना भी लगभग तय हैं.

चिराग सूरी

 

गुजरात लायंस की टीम का ऐलान, दिग्गज खिलाड़ी की जगह ये युवा खिलाड़ी करेगा आईपीएल में पदार्पण 3वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ऑल-राउंडर ड्वेन स्मिथ ने आईपीएल 10 में अब तक बेहद निराशाजनक प्रदर्शन किया है, यही एक कारण होगा, कि टीम मैनेजमेंट आज उनकी जगह पर संयुक्त अरब अमिरात के युवा खिलाड़ी चिराग सूरी को मौका दे सकती है. टीम अब प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गयी है और ऐसे में युवा खिलाड़ियों को मौका दिउया जा सकता है. OMG!! मैच से ठीक पहले महिला खिलाड़ी से सबसे सामने उतरवाये गए कपड़े, तस्वीरें हो रही हैं वायरल

दिनेश कार्तिक

Image result for दिनेश कार्तिक ipl

विकेटकीपर बल्लेबाज़ दिनेश कार्तिक के लिए पिछला घरेलू सीजन बेहद ही शानदार रहा हैं, हालाँकि कार्तिक अभी तक आईपीएल 10 में अपनी घरेलु फॉर्म को दोहराने में नाकाम रहे हैं. कार्तिक बतौर विकेटकीपर बेहद सफ़ल रहे है, जिसके कारण वह टीम में अपनी जगह रहेगे.

रविन्द्र जडेजा

Image result for रविन्द्र जडेजा ipl

बाएं हाथ के आल-राउंडर रविन्द्र जडेजा गुजरात लायंस टीम के सबसे अहम खिलाड़ियों में एक हैं. स्पिन गेंदबाजी हो या उपयोगी बल्लेबाज़ी जडेजा हमेशा टीम के काम आते है, लेकिन मौजूदा सीजन में जडेजा ने अपने कद के अनुसार प्रदर्शन नहीं किया है. आज के मैच में जडेजा से कुछ अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद की जा सकती हैं.

जेम्स फौल्क्नर

Image result for जेम्स फॉल्कनर ipl

ऑस्ट्रेलिया आल-राउंडर जेम्स फौल्क्नर का भी आज के मैच में खेलना लगभग तय हैं. गुजरात लायंस के पास विदेशी खिलाडियों के चयन को लेकर ज्यादा विकल्प नहीं हैं, जबकि फौल्क्नर एक आल-राउंडर भी हैं, ऐसे में वह आज के मैच में खेलते हुए दिखाई दे सकते हैं.

प्रदीप सांगवान

Image result for प्रदीप सांगवान ipl

युवा तेज गेंदबाज़ प्रदीप सांगवान को गुजरात लायंस टीम मैनेजमेंट ने काफी देरी से मौका दिया हैं. सांगवान ने अब तक आईपीएल 10 में अच्छी गेंदबाजी करते हुए टीम को शुरूआती सफ़लता दिलाई हैं. आज के मैच लायंस के लिए अहम होगा, ऐसे में सांगवान से आज अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.  Photos : शोएब के बिना ही मिनी हॉलिडे पर निकली सानिया मिर्ज़ा, सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है तस्वीरें

बेसिल थम्पी

Image result for बेसिल थम्पी ipl

तेज गेदबाज़ बेसिल थम्पी मौजूदा सीजन में भारत के सबसे होनहार युवा तेज गेंदबाज़ के रूप में उभरकर आये हैं. थम्पी ने अपनी सटीक योर्कर और लाइन लेंथ से अभी तक सबको प्रभावित किया हैं. थम्पी में अब तक आईपीएल 10 ने 9 मैचो में 8 विकेट हासिल किये हैं.

अंकित सोनी

Image result for अंकित सोनी ipl

23 वर्षीय लेग-ब्रेक गेंदबाज़ अंकित सोनी को चोटिल स्पिनर शिविल कौशिक के स्थान पर टीम में शामिल किया. अंकित ने अब तक आईपीएल 10 में खेले गए 3 मैचो में बेहद किफ़ायती गेंदबाजी की हैं, हालाँकि सोनी को विकेट ज्यादा नहीं मिली हैं. सोनी का भी आज के मैच में खेलना लगभग तय हैं.

Gautam

I am Gautam Kumar a Cricket Adict, Always Willing to Write Cricket Article. Virat and Rohit are My Favourite Indian Player.