CT 2017: प्रीव्यू: आइये डालते हैं, एक नज़र चैंपियंस ट्रॉफी के लिए कितनी तैयार हैं ऑस्ट्रेलियाई टीम 1

चैंपियंस ट्राफी का बिगुल बज चूका हैं. चैंपियंस ट्राफी में भाग लेने वाली लगभग हर टीम ने चैंपियंस ट्राफी से पहले टीम के कमजोरी और मजबूत पक्ष पर काम किया हैं. चैंपियंस के इस कप में दुनिया की टॉप 8 टीम भाग ले रही है. जिसमे टीम चैंपियंस ट्राफी जीतने का सपना देख रही हैं. ऐसे में आज हम बात करेंगे 2 बार की चैंपियन ऑस्ट्रेलिया की.

ऑस्ट्रेलिया ने लगातर 2 बार चैंपियंस ट्राफी पर कब्ज़ा किया हैं. टीम ने 2006 और 2009 में चैंपियंस ट्राफी जीती थी. ऐसे में इस बार फिर भी ऑस्ट्रेलिया को चैंपियंस ट्राफी के सबसे प्रबल दावेदारों में माना जा रहा हैं. टीम के पास दुनिया के पास दो सबसे अच्छे बल्लेबाज़ हैं. गेंदबाजी में टीम के पास दुनिया के सबसे अच्छे तेज़ गेंदबाज़ हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया इस चैंपियंस ट्राफी में एकबार फिर से पुराने रूतबे को दिखा सकती हैं.

Advertisment
Advertisment

टीम की मजबूती 

टीम की मजबूती उनके बल्लेबाज़ हैं. टीम के पास एक अच्छा गेंदबाजी आक्रमण हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया चैंपियंस ट्राफी में सबसे मजबूत टीमों में एक हैं.

एक मजबूत बल्लेबाज़ीं 

चैंपियंस ट्राफी में टीम के पास एक मजबूत बल्लेबाज़ क्रम हैं. टीम के पास स्मिथ,वार्नर, फिंच जैसे बल्लेबाज़ हैं. वही टीम के पास हिटिंग के लिए मैक्सवेल और क्रिस लिन जैसे बल्लेबाज़ हैं. जो किसी भी वक्त अपनी बल्लेबाजी से मैच रुख बदल सकते हैं. टीम के पास स्मिथ और वार्नर जैसे मैच मैच विनर भी हैं. ऐसे ने ऑस्ट्रेलिया का बल्लेबाज़ क्रम किसी भी गेंदबाज़ी आक्रमण को तहस-नहस कर सकता हैं. किंग्स XI पंजाब की शर्मनाक हार के बाद कप्तान मैक्सवेल सहित सभी विदेशी बल्लेबाजों पर जमकर फूटा सहवाग का गुस्सा लगाई कड़ी फटकार

Advertisment
Advertisment

तेज़ गेंदबाज़ की एक खतरनाक फ़ौज 

इस समय में दुनिया के सबसे ज्यादा तेज़ गेंद फेंक वाले गेंदबाज़ ऑस्ट्रेलिया के पास हैं. टीम के पास मिचेल स्टार्क, पैट कमिंस ,जेम्स पैन्टीसन और हेजलवुड जैसे गेंदबाज़ है. जो अपनी गति और लय से दुनिया के किसी भी बल्लेबाज़ की परीक्षा ले सकते हैं. इंग्लैंड की तेज़ पिच पर ये तेज़ गेंदबाज़ एक बार फिर से बल्लेबाजों को डरा सकते हैं.

टीम की कमजोरी 

ऑस्ट्रेलिया बहुत ज्यादा स्मिथ और वार्नर पर निर्भर करती हैं. इनके न चलने पर टीम के बल्लेबाज़ संघर्ष करते नज़र आते हैं. ऐसे में ऑस्ट्रेलिया टीम को इस कमजोरी पर काम करना होगा.

ये हैं टीम के बाहुबली 

स्टीवन स्मिथ 

Image result for stevan smith

दुनिया के शायद ही किसी बल्लेबाज़ ने अपनी बल्लेबाज़ी में सुधार किया होगा,जितना स्मिथ ने किया हैं. स्मिथ ने अपने क्रिकेट की शुरुआत एक लेग स्पिनर के तौर की थी. स्मिथ ने पिछले साल 30 वन डे मैच में 1375 रन बनाए हैं. जिसमे उन्होंने 4 शतक और 8 अर्धशतक लगाए हैं. जिसमे उनका बेस्ट 164 रन रहा हैं . ऐसे में स्मिथ चैंपियंस ट्राफी में स्मिथ ऑस्ट्रेलिया के बड़ी भूमिका अदा करेंगे.

डेविड वार्नर 

Image result for david warner

डेविड वार्नर इस समय अच्छी फॉर्म में चल रहे हैं, उनका प्रदर्शन आईपीएल में काफी अच्छा रहा था. पिछले साल वार्नर ने 23 मैच में 1388 रन बनाए हैं. इस दौरान उन्होंने 7 शतक और 4 अर्धशतक लगाए हैं.इसमें उनका बेस्ट 173 रहा हैं. वार्नर का प्रदर्शन भारत में अच्छा नहीं रहा था. लेकिन आईपीएल में एक बार फिर से वार्नर ने अपनी लय हासिल कर ली हैं. ऐसे में चैंपियंस ट्राफी में वार्नर कोई बड़ा धमाका कर सकते हैं.

मिशेल स्टार्क 
Image result for Mitchell Starc
स्टार्क इस समय दुनिया के सर्वेश्रेठ गेंदबाजों में एक हैं. उनकी रफ़्तार और यार्कर किसी भी बल्लेबाज़ के लिय खतरा बन सकती हैं. स्टार्क  ने पिछले साल 13 मैच में 26 विकेट हासिल किये हैं. इस दौरान उन्होंने सिर्फ 4.49 के इकोनोमी से रन दिए हैं. स्टार्क ने 2015 वर्ल्ड कप में अपनी यार्कर और गति से दुनिया का ध्यान अपनी और खींचा था. इस दौरान उन्होंने 22 विकेट हासिल किये थे. इस समय उनका खेलना लगभग नामुकिन हो गया था. स्टार्क की हाइट 6 फुट 4 इंच हैं, जिसका फायदा उन्हें मिलता हैं. ऐसे में  इंग्लैंड में अगर पिच ने उनका साथ दिया तो एक बार फिर से स्टार्क अपने गेंदों से कहर ढा सकते हैं.
पैट कमिंस 
Related image
कमिंस दुनिया के उन चुनिंदा गेंदबाजों में से एक हैं जो लगातर 145 से अधिक की रफ़्तार से गेंद फेंक सकते हैं. आईपीएल के दौरान उन्होंने 153किमी \ घंटा की रफ़्तार से यार्कर की थी . ऐसे में कमिंस स्टार्क के साथ मिल कर के खतरनाक जोड़ी बना सकते हैं. 24 वर्षीय इस गेंदबाज़ ने 2015 में 28 मैचों में 51 विकेट हासिल किये थे. इस दौरान उनका इकोनोमी सिर्फ 5.51 का रहा था. आईपीएल में इस गेंदबाज ने अपनी रफ़्तार और लय एक एक नमूना पेश भी किया हैं. ऐसे में कमिंस स्टार्क के साथ मिल कर  इंग्लैंड में बेहद खतरनाक हो सकते हैं.  GYM में अपनी पड़ोसी पार्टनर को दिल दे बैठे था यह भारतीय क्रिकेटर
टीम का चैंपियंस ट्राफी में इतिहास 
चैंपियंस ट्राफी में ऑस्ट्रेलिया का प्रदर्शन बेहद शानदार रहा हैं. मिनी वर्ल्ड कप में ऑस्ट्रेलिया ने 21 मैच खेलें हैं, जिसमे उन्होंने ने 12 मैच में जीत हासिल की हैं. 7 मैच में उस हार का सामना करना पड़ा हैं. जबकि 2 मैच ड्रा रहें हैं, ऑस्ट्रेलिया ने 2006 और 2009 में लगातर चैंपियंस ट्राफी जीती थी. इस दौरान लगातर 2 बार चैंपियंस ट्राफी जीतने वाली पहली टीम बनी थी ऑस्ट्रेलिया. पिछले साल ऑस्ट्रेलिया  भी ऑस्ट्रेलिया ने 36 मैच में 21 मैच में जीत हासिल की हैं. जिसमे 14 मैच में हार का सामना भी करना पड़ा हैंजबकि 1 मैच ड्रा रहा था.
ऐसे में ऑस्ट्रेलिया एक बार फिर से अपनी पुराने स्वर्णिम दिनों को दोहरा कर एक बार फिर से चैंपियंस ट्राफी पर कब्ज़ा कर सकता हैं.
सम्भावित टीम 
स्टीवन स्मिथ, डेविड वार्नर, आरोन फिंच, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, वेड, पैट कमिंस, मिशेल स्टार्क, जेम्स पॅटिन्सन, एडम ज़म्पा, मोइजिस हेनरिक्स.  आईपीएल की सबसे मशहुर होस्ट शिबानी दांडेकर ने कराया टॉपलेस फोटो शूट, फोटो हो रही है वायरल
चैंपियंस ट्राफी के लिए ऑस्ट्रेलिया के 15 सदस्य 

स्टीवन स्मिथ (कप्तान ), डेविड वार्नर, पैट कमिंस, आरोन फिंच, जॉन हेस्टिंग्स, जोश हैज़लवुड  ट्रैविस हेड, मोइजिस हेनरिक्स, क्रिस लिन, ग्लेन मैक्सवेल, जेम्स पॅटिन्सन, मिशेल स्टार्क,मार्कस स्टोनीस, मैथ्यू वेड, एडम ज़ांपा.