दिल्ली के खिलाफ इस आईपीएल की सबसे बड़ी जीत दर्ज करने के बाद पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने विरोधी टीमों को दे दी कड़ी चुनौती 1

आईपीएल के दसवें संस्करण के 36वें मैच में रविवार को मोहाली के आईएस बिन्द्रा स्टेडियम में दिल्ली डेयर डेविल्स और किंग्स इलेवन पंजाब की टीमों का आमना-सामना हुआ। इस महत्वपूर्ण मैच में किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।  ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली डेयर डेविल्स ने शर्मनाक प्रदर्शन किया और पंजाब की कसी हुई गेंदबाजी के सामनें महज 67 रनों पर ढेर हो गई।

इस बेहद से आसान से लक्ष्य का पीछा करने उतरी मेजबान टीम किंग्स इलेवन पंजाब ने सलामी बल्लेबाज मार्टिन गुप्टील और हाशिम अमला की शानदार साझेदारी के दम पर पारी के आठवें ही ओवर में बिना किसी नुकसान के इस लक्ष्य को हासिल कर लिया। गुप्टिल ने तूफानी पारी खेलते हुए 27 गेंदो में 50 रन बनाए। वहीं अमला दूसरे छोर पर 20 गेंदो में 16 रन बनाकर नॉटआउट रहे।विडियो : देखें मैक्सवेल के आउट होते ही कैसे पंजाब के दर्शकों ने व्यक्त की अपनी निराशा

Advertisment
Advertisment

पिछले मैच में सनराईजर्स के सामने 207 रन लुटाने वाले किंग्स इलेवन पंजाब के गेंदबाजों ने इस मैच में बहुत ही शानदार गेंदबाजी की। तेज गेंदबाज संदिप शर्मा ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अपने चार ओवर में 20 रन देकर 4 विकेट हासिल किए। इनके अलावा सभी गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन किया।

इस दमदार जीत के बाद किंग्स इलेवन पंजाब के कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने बहुत खुशी जताई। ग्लेन मैक्सवेल ने जीत के बाद कहा, कि ” ये हुई ना बात, पिछले कुछ मैचों से हम बहुत ही निराशाजनक खेल रहे थे। और अपने घर में घरेलु दर्शकों के सामने प्रदर्शन करना बहुत अच्छा लग रहा है। पिच बहुत ही धीमा खेल रहा था। ऐसे में मैनें सोचा ये होगा।”वीरेंद्र सहवाग ने ढूढ़ निकाला वो अचूक फार्मूला, अब किंग्स xi पंजाब का प्ले ऑफ में पहुँचना तय!

वहीं कप्तान ग्लेन मैक्सवेल ने अपनी गेंदबाजी के बारे में पूछने पर कहा, कि “पिछली रात के तुलना में इस बार गेंदबाजी में अपेक्षा नहीं थी। यहां अपने चार ओवर अच्छे से फेंके जो बढ़िया लगा। अगर हम यहां से कुछ मैच अच्छा खेले तो हमारी स्थिति अच्छी हो सकती है।”