साउथ अफ्रीका के युवा विकेट कीपर बल्लेबाज़ “क्विंटन दे कॉक” को अपनी मैच फीस में से 5% देने का जुरमाना लगा है | अपनी बर्खास्तगी के बाद उसने अंपायर को असहमति जताई दिखाई | दे कॉक को खिलाडियों की आचार संहिता (आईपीएल) के अनुसार स्तर 1 का दोषी पाया गया| जिसकी वजह से ये जुरमाना लगाया गया |

मैच रायपुर में खेल जा रहा था ,जिसमे दिल्ली की टीम ने 6 रनों से मैच गवा दिया | दे कॉक इस सत्र का अपना पहला मैच खेल रहा था और जल्द ही पचास रन बनाकर अपनी टीम को जीत की ओर ले जा रहा था | लेकिन शुरुवात अच्छी होने के बावजूद मैच दिल्ली के टीम के हाथ से निकल गया ओर SRH की जीत हुई |

Advertisment
Advertisment

वर्ल्ड कप 2015 , दे लॉक के लिए बहुत बुरा साबित हुआ था हालांकि वह उम्मीद कर रहा था कि दिल्ली के टीम के शुरुवाती खेलों में उसे खेलने का मौका मिलेगा लेकिन टीम मैनेजमेंट अपने गेंदबाज़ी विभाग को मज़बूत बनाने में लगा था ओर बल्लेबाज़ी के लिए स्थानीय खिलाडियों पर निर्भर था |  

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...