विराट कोहली पर भड़के सुनील गवास्कर, कहा छोड़े अपनी जिद्द और करे नम्बर 4 पर बल्लेबाजी 1

युवराज सिंह के टीम से बाहर होने के बाद से भारतीय टीम लगातार चौथे नंबर के लिए प्रयोग कर रही हैं. भारत 2015 के बाद चौथे नंबर पर सबसे ज्यादा बल्लेबाज़ प्रयोग कर चुके हैं. भारत अब तक इस नंबर के लिए 15 बल्लेबाजों का प्रयोग कर चुके हैं. ऐसे में महान बल्लेबाज़ सुनील गावस्कर ने कहा है कि भारत के कप्तान कोहली को ही चौथे नंबर पर बल्लेबाज़ी करने आना चाहिए.

रहाणे को तीसरे नंबर पर खेलना चाहिए 

Advertisment
Advertisment

विराट कोहली पर भड़के सुनील गवास्कर, कहा छोड़े अपनी जिद्द और करे नम्बर 4 पर बल्लेबाजी 2

दुसरे वन डे मैच से पहले बात करते हुए उन्होंने कहा कि टीम मैनेजमेंट को चाहिए कि,

“वो कोहली को थोड़ा सा नीचे भेजे. रहाणे बेहद शानदार फॉर्म में चल रहे हैं,ऐसे में टीम को चाहिए कि वो रहाणे को तीसरे नंबर भेजे. टीम इससे पहले भी ये प्रयोग कर चुके है वो सफल भी रहा हैं”.

आप को बता दे कि वन डे में सचिन और सहवाग के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में खेलने के बाद गौतम गंभीर ने तीसरे नंबर पर खेलना शुरू कर दिया था.

विराट कोहली पर भड़के सुनील गवास्कर, कहा छोड़े अपनी जिद्द और करे नम्बर 4 पर बल्लेबाजी 3

Advertisment
Advertisment

उन्होंने आगे कहा कि,

कोहली भी चौथे नंबर पर खेल चुके है. उन्हें अनुभव भी है,ऐसे में रहाणे तीसरे नंबर के बल्लेबाज़ की भूमिका निभा सकते हैं.”

रहाणे का प्रदर्शन रहा है शानदार 

विराट कोहली पर भड़के सुनील गवास्कर, कहा छोड़े अपनी जिद्द और करे नम्बर 4 पर बल्लेबाजी 4

टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे के हालिया प्रदर्शन बेहद शानदार हैं. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्होंने लगातार 4 अर्धशतक लगाए थे. वही वेस्ट इंडीज के खिलाफ सीरीज में वो सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज़ थे. उनके इस तरह के प्रदर्शन कई बार उनके टीम में चयन को लेकर सवाल उठ चुके हैं.

सुनील गावस्कर कई बार कर चुके है समर्थन 

विराट कोहली पर भड़के सुनील गवास्कर, कहा छोड़े अपनी जिद्द और करे नम्बर 4 पर बल्लेबाजी 5

हाल में ही न्यूज़ीलैण्ड के खिलाफ टी-20 सीरीज में जगह मिलने पर गावस्कर काफी ज्यादा गुस्से में नज़र आए थे.

रहाणे के चयन को लेकर उन्होंने कहा था कि,

“रहाणे ने लगातार अर्धशतक जमाए हैं, आखिर उसे टीम में स्‍थान क्‍यों नहीं दिया गया”.

उन्‍होंने आगे कहा,

केएल राहुल बेहतरीन खिलाड़ी हैं, लेकिन उन्‍हें पांच वनडे मैच की सीरीज में एक भी मैच खेलने का मौका नहीं मिला. आखिर केएल राहुल टीम में क्‍यों हैं और लगातार अर्धशतक लगाने वाले अजिंक्‍य रहाणे टीम में क्‍यों नहीं हैं.’