रहाणे ने किया बड़ा खुलासा, द्रविड़ से नही इस दिग्गज खिलाड़ी से लेते हैं अपनी बल्लेबाजों को लेकर सलाह 1
Photo: GOOGLE

भारत टीम के टेस्ट कप्तान अन्जिंक्य रहाणे ने हाल ही दिए इंटरव्यू में अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर खुलकर बात की. इस दौरान उन्होंने बताया कि मैच से पहले वो किस दिग्गज खिलाड़ी से अपनी बल्लेबाज़ी को लेकर बात करते हैं.

अपने कोच से हर दिन करते हैं बात 

Advertisment
Advertisment
रहाणे ने किया बड़ा खुलासा, द्रविड़ से नही इस दिग्गज खिलाड़ी से लेते हैं अपनी बल्लेबाजों को लेकर सलाह 2
(GETTY IMAGES)

सब था तय, कर ली थी पूरी तैयार, हो गयी थी विराट कोहली से बात और कोच के लिए होने वाला था नाम का ऐलान, लेकिन इसलिए सहवाग नहीं बने कोच

अपनी बल्लेबाज़ी के बारें में बात करते हुए रहाणे ने कहा कि अगर मुझे मैच से पहले अपनी बल्लेबाज़ी में किसी भी तरह की समस्या होती हैं, तो अपने गुरु प्रवीण अमारे से बात करता हूँ. वो मुझे बहुत अच्छे से समझते है और वो जानते है कि मैं क्या गलती कर सकता हूँ. इसके अलावा अगर मुझे अपनी बल्लेबाज़ी में किसी भी तरह  समस्या होती, तो मैंने टीम के बल्लेबाज़ी कोच संजय बांगर के पास जाता हूँ. वो मेरी हर तरह से मदद करते हैं.

वेस्ट इंडीज में किया है शानदार प्रदर्शन  

रहाणे ने किया बड़ा खुलासा, द्रविड़ से नही इस दिग्गज खिलाड़ी से लेते हैं अपनी बल्लेबाजों को लेकर सलाह 3
(Getty Images)

रवि शास्त्री को कोच नियुक्त करने से नाखुश गांगुली, लक्ष्मण और सचिन ने लिखा था बीसीसीआई को पत्र, अब सामने आई पत्र में लिखी ये बाते

Advertisment
Advertisment

रहाणे को चैंपियंस ट्राफी में खेलने का मौका नही मिला था, लेकिन वेस्ट इंडीज के दौरे पर रोहित शर्मा को आराम दिये जाने की वजह से रहाणे को खेलना का मौका मिला था .वेस्ट इंडीज में मिले मौका का रहाणे ने पूरा फायदा उठाते हुए सीरीज में सबसे ज्यादा रन बनाए थे. इस दौरान उन्होंने 3 अर्धशतक और 1 शतक लगाया था.

श्रीलंका के वन डे टीम में मिल सकता है मौका 

रहाणे के वेस्ट इंडीज में किये गए प्रदर्शन के बाद कोहली उन्हें श्रीलंका के खिलाफ होनी वाली वन डे सीरीज में भी खिलाना चाहेंगे. ऐसे में टीम कौन बाहर होगा इस बात भी कोई खुलासा नही हुआ है. लेकिन कोहली खुद कह चुके है कि रहाणे की वजह से टीम और ज्यादा संतुलित हो जाती हैं. रोहित शर्मा की टीम में वपसी की वाजह से रहाणे को मध्यमकर्म में बल्लेबाज़ी करना पड़ सकता हैं.