इंग्लैंड और वेस्ट इंडीज के बीच हुए अभ्यास मैच में दिखा विशालकाय खिलाड़ी, विरोधी टीम को हुई ये परेशानी 1

इंग्लैंड टीम अभी वेस्ट इंडीज की साथ पर वन डे सीरीज खेलने गयी है. उससे पहले इंग्लैंड की टीम को एक अभ्यास मैच खेलना पड़ा, जो वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड प्रेसिडेंट XI की टीम से था. वेस्ट इंडीज क्रिकेट के हेड कोच बने ऑस्ट्रेलिया के पूर्व खिलाड़ी स्टुअर्ट लॉ

इस अभ्यास मैच के दौरान सभी की निगाहें एक ऐसे खिलाड़ी पर टिक गयी, जिसका शरीर उस मैच में खेल रहे सभी खिलाड़ियों से बहुत ज्यादा था. उस खिलाड़ी का नाम राहकीम कोर्नवॉल है. राहकीम कोर्नवॉल वेस्ट इंडीज की युवा ऑल राउंडर खिलाड़ी है.

Advertisment
Advertisment

इस अभ्यास मैच में खेलते हुए राहकीम कोर्नवॉल सबकी निगाहों में बस गए थे और सबका ध्यान इन्ही की तरफ था और इस मैच के वह एक टॉकिंग पोइंट बन चुके थे. वेस्ट इंडीज़ को हराना नहीं दर्शाता की टीम है अच्छी : मैकग्राथ

वह जब भी टीम के साथ उत्सव के लिए आते तो बिलकुल ही अलग नज़र आ रहे थे और बल्लेबाज़ी के दौरान भी विकेटकीपर को उनके विशालकाय शरीर से जरुर दिक्कत हो रही थी. सब खिलाड़ी उनकी छाती तक ही आ रहे थे. राहकीम कोर्नवॉल एक आक्रामक बल्लेबाज़ और ऑफ़ ब्रेक गेंदबाज़ है.

राहकीम कोर्नवॉल वेस्ट इंडीज द्वीप समूह के लीवार्ड द्वीप समूह से है. वह लीवार्ड द्वीप समूह की तरफ़ से घरेलू टूर्नामेंट में खेलते है. राहकीम कोर्नवॉल के नाम फर्स्ट क्लास क्रिकेट में एक शतकीय पारी और गेंदबाज़ी में एक मैच में 12 विकेट का रिकॉर्ड है. टी20 मैचों में राहकीम कोर्नवॉल अंटीगुआ हॉकविल्स की तरफ़ से खेलते है. वेस्ट इंडीज दौरे के लिए इंग्लैंड टीम का हुआ चयन, स्टुअर्ट ब्रॉड को नहीं मिली जगह

कुछ समय पहले राहकीम कोर्नवॉल ने अपने शरीर को लेकर कहा था, “अगर वेस्ट इंडीज में क्रिकेट खेलने के लिए मेरा वजन एक रूकावट है, तो मैं इस पर मेहनत करने के लिए तैयार हूँ. मैं पिछले कुछ समय से वेस्ट इंडीज क्रिकेट बोर्ड के साथ हूँ और अपने वजन को कम करने के लिए मेहनत कर रहा हूँ. मैं वेस्ट इंडीज क्रिकेट में खेलने के लिए बहुत इच्छुक हूँ.”

Advertisment
Advertisment