आश्चर्यजनक: शिखर धवन और विराट कोहली जिस काम को देते हैं बड़ी आसानी के साथ अंजाम, उसी काम को करने में लोकेश राहुल लगातार हो रहे हैं असफल... 1

टेस्ट क्रिकेट यानि क्रिकेट का सबसे रियल टेस्ट… इसमें एक बल्लेबाज की धेर्य की परीक्षा होती है। टेस्ट क्रिकेट में एक बल्लेबाज को पिच पर ज्यादा से ज्यादा समय टिकना होता है और कई बल्लेबाज एक शानदार शुरूआत के बाद भी अपने विकेट को खो देते हैं वहीं कई बल्लेबाज बड़ी देर तर अपने पारी को लगातार अपने धेर्य के बूते आगे बढ़ाने में कामयाब रहते हैं। बल्लेबाज के लिए एक पचासा और इसके बाद शतक और फिर आगे खेलते रहना बड़ी उपलब्धि होता है।

आश्चर्यजनक: शिखर धवन और विराट कोहली जिस काम को देते हैं बड़ी आसानी के साथ अंजाम, उसी काम को करने में लोकेश राहुल लगातार हो रहे हैं असफल... 2

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल लगातार हो रहे हैं शानदार शुरूआत को बड़ी पारी में बदलने में नाकाम

इसी तरह से टेस्ट क्रिकेट में नजर दौड़ाए तो कई बल्लेबाज अपना पचासा ही करने के बाद एक बड़ी पारी खेलने से चूक जाते हैं। इस मामले में देखा जाए तो भारतीय क्रिकेट टीम के सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल के साथ कुछ ज्यादा ही हो हो रहा है। लोकेश राहुल पिछले कुछ समय से टेस्ट क्रिकेट में अपनी पारी की शुरूआत तो बेहतरीन अंदाज में करते हैं लेकिन इसको बड़ी पारी में बदलने में नाकाम हो रहे हैं।

आश्चर्यजनक: शिखर धवन और विराट कोहली जिस काम को देते हैं बड़ी आसानी के साथ अंजाम, उसी काम को करने में लोकेश राहुल लगातार हो रहे हैं असफल... 3

राहुल पिछली 13 पारी में 9 अर्धशतक लगा चुके हैं, लेकिन नहीं बदला एक भी शतक में

Advertisment
Advertisment

लोकेश राहुल के बल्लेबाजी रिकॉर्ड पर नजर डाली जाए तो राहुल भारतीय टीम को पिछले कुछ टेस्ट मैचों से शानदार शुरूआत दे रहे हैं और अपनी खुद की पारी की भी ऐसी ही मजबूत शुरूआत कर रहे हैं। लेकिन लोकेश राहुल को अपना पचासा पार करने के बाद ऐसा कुछ हो जाता है जिससे वो अपने पचासे को शतक में बदलने में असफल साबित हो रहे हैं। लोकेश राहुल ने पिछली 13 टेस्ट पारियों में 9 पचासे जड़े हैं लेकिन इसको एक भी बार सैकड़े के आंकड़े में बदल नहीं पा रहे हैं।

आश्चर्यजनक: शिखर धवन और विराट कोहली जिस काम को देते हैं बड़ी आसानी के साथ अंजाम, उसी काम को करने में लोकेश राहुल लगातार हो रहे हैं असफल... 4

वीडियो ऑफ द डे

अपने अर्धशतक को सबसे ज्यादा बार शतक में बदलने वाले बल्लेबाज

इसी रिकॉर्ड को ध्यान में रखा जाए कि टेस्ट क्रिकेट में कम से कम 10 अर्धशतकों की बात की जाए तो अपने पचासे को शतक में बदलने के बल्लेबाजों की सूची में ऑस्ट्रेलिया के एवर क्रिकेट ग्रेट सर डॉन ब्रेनमैन सबसे ज्यादा कामयाब रहे हैं। ब्रेडमैन ने अपने पचासे को सौ में 69.05 प्रतिशत बदला है। ब्रेडमैन ने 29 शतक और 42 पचासे लगाए। इसके बाद वेस्टइंडीज के जॉर्ज हेडली जो 66.67 प्रतिशत बारअर्धशतक को शतक में बदने में कामयाब रहे।

भारत के शिखर धवन भी पचासे को सौ में बदलने में माहिर रहे जो 60. प्रतिशत बार सफल रहे। वहीं दक्षिण अफ्रीका के डीन एल्गर भी इस मामलें में कम नहीं है और उन्होंने 55.56 बार किया। इसके बाद टॉप पांच में भारत के कप्तान विराट कोहली का भी नंबर आता है जो एक बार पचासा पूरा करने के बाद पीछे मुड़कर नहीं देखते हैं विराट ने ऐसा 54.84 प्रतिशत बार ऐसा किया।

अपने अर्धशतक को सबसे ज्यादा बार शतक में बदलने वाले बल्लेबाज

देश खिलाड़ी करवर्जन रेट 100 50
ऑस्ट्रेलिया डॉन ब्रैडमैन 69.05  29 42
वेस्टइंडीज जॉर्ज हेडली 66.67  10 16
भारत शिखर धवन 60.00  6 10
दक्षिण अफ्रीका डीन एल्गर 55.56  10 18
भारत विराट कोहली 54.84  17 31