इंग्लैंड के खिलाफ ऐतिहासिक जीत में अहम योगदान देने वाले जयंत यादव ने दिया राहुल द्रविड़ को अपनी बल्लेबाज़ी का श्रेय 1

भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खत्म हो चुकी हैं. युवा खिलाड़ियों से सजी भारतीय टीम ने जोशिलें विराट कोहली की कप्तानी में इंग्लैंड की टीम का सफाया ही कर डाला. भारतीय टीम ने आठ साल के लम्बे अन्तराल के बाद इंग्लैंड के विरुद्ध कोई टेस्ट सीरीज जीती हैं. टीम इंडिया ने इंग्लैंड को 4-0 के बड़े अंतर से हराकर उन्हें उनके देश वापस भेजा.

यह भी पढ़े : राहुल द्रविड़ ने अनिल कुंबले और विराट कोहली को दिया जयंत और करुण की सफलता का श्रेय

Advertisment
Advertisment

भारतीय टीम की इस यादगार और ऐतिहासिक जीत में सभी खिलाड़ियों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया, लेकिन एक खिलाड़ी ऐसा भी था, जिस पर सभी की नज़रे मानो थम सी ही गयी थी.

हम बात कर रहे हैं ऑल राउंडर जयंत यादव की. यूँ तो जयंत यादव को इंग्लैंड के विरुद्ध बतौर स्पिन गेंदबाज़ भारतीय टीम में शामिल किया गया था, लेकिन उन्होंने अपने गेंद से ज्यादा अपने बल्ले के प्रदर्शन से सभी को हैरान कर दिया.

यह भी पढ़े : दंगल देखने के बाद वीरेंद्र सहवाग ने दी आमिर खान को यह हिदायत

जयंत यादव ने अपनी शानदार बल्लेबाज़ी से सभी को आश्चर्यचकित ही कर दिया. जयंत यादव ने सभी मैचों में अपनी बल्लेबाज़ी की लाजवाब कला का परिचय देते हुए तीन टेस्ट मैचों की चार पारियों में 221 रन बनाये. जिसमें नौवे नंबर पर खेलते हुए एक शानदार शतक भी शामिल था.

Advertisment
Advertisment

जयंत यादव ने अपनी बल्लेबाज़ी के पीछे पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को श्रेय दिया. जयंत यादव टाइम्स ऑफ इंडिया को दिए अपने एक इंटरव्यू में कहा,

यह भी पढ़े : विराट कोहली और बीसीसीआई ने प्रधानमंत्री मोदी को धन्यवाद किया

”रणजी ट्राफी एक मैच में जब मैंने दोहरा शतक लगाया, तब मुझे महसूस हुआ, कि मैं बल्लेबाज़ी भी कर सकता हूँ. उसके बाद मैं गेंद के साथ बल्ले से भी अपना कमाल दिखाने लगा. हरियाणा के लिए खेलते हुए मेरे कप्तान ने भी मुझे बल्लेबाज़ी क्रम पर ऊपर प्रोमट किया और मैंने हर बार अच्छे रन बनाये.”

जयंत यादव ने कहा, कि

”मेरी बल्लेबाज़ी का पूरा श्रेय मेरे कोच राहुल द्रविड़ को जाता हैं. राहुल द्रविड़ सर ने मेरी बल्लेबाज़ी की कला को निखारा हैं. वो हमेशा मुझसे कहते थे, कि किसी भी तरह के हालात क्यों ना हो मैं बेहतर बल्लेबाज़ी कर सकता हूँ. द्रविड़ सर ने मेरी बल्लेबाज़ी पर बहुत मेहनत की हैं.”

यह भी पढ़े : अनुष्का शर्मा ने कहा विराट कोहली नहीं बल्कि यह भारतीय है सबसे हॉट

जयंत यादव के अनुसार-

”राहुल भाई एक बड़े ही गजब के इंसान हैं. उनसे आप क्रिकेट से संबंधित कोई बात पूछ सकते हो. राहुल द्रविड़ खुद एक बहुत बड़े खिलाड़ी रहे हैं, लेकिन फिर भी जिस तरह से द्रविड़ भाई युवा खिलाड़ियों की मदद करते हैं वह तारीफ के काबिल हैं.”

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.