आईपीएल टीम पुणे सुपरजायंट के स्टार ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने किया इस टीम से खेलने का फैसला 1
Photo Credit : Google

इस साल आईपीएल में राइजिंग पुणे के सुपरजायंट बनकर उभरे पुणे के युवा बल्लेबाज़ राहुल त्रिपाठी इस साल तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर डिवीज़न लीग में इंडियन पिस्टन की ओर से खेलते हुए नज़र आयेंगे, तमिलनाडू क्रिकेट एसोसिएशन ने ट्रान्सफर विंडो का आखिरी दिन 30 जून रखा है.

राहुल ने अपनी बल्लेबाज़ी से सभी को आईपीएल में 10वें सीजन में प्रभावित किया था और उनके बल्लेबाज़ी के कारण ही टीम ने आईपीएल में फाइनल तक का सफ़र तय किया था.  विडियों- पुणे के खिलाफ मैच के दौरान राहुल त्रिपाठी से भिड़े बेन स्टोक्स, धोनी के सामने ही लगाई फटकार

Advertisment
Advertisment

इंडियन पिस्टन के हुए राहुल

आईपीएल टीम पुणे सुपरजायंट के स्टार ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने किया इस टीम से खेलने का फैसला 2
Photo Credit : Google

राइजिंग पुणे सुपरजायंट की ओर से खेलते हुए आईपीएल में लगातार छह 30 से अधिक के स्कोर बनाने वाले राहुल त्रिपाठी का इस लीग से जुड़ना, ऐसा माना जा रहा है, कि उनकी मौजूदगी से इस साल दर्शक भी मैदानों को भर देंगे.  इंडिया पिस्टन के क्रिकेट ऑपरेशन के अधिकारी ने बयान जारी करते हुए कहा, कि

“हमे आखिरी समय पर जीवनजोत सिंह को खोना पड़ा और उनकी जगह पर ही हमने राहुल त्रिपाठी को टीम में शामिल किया है, हमे उम्मीद है, कि वो अपनी आईपीएल  की फॉर्म को यहाँ भी जारी रखेंगे. राजविंदर सिंह जिन्होंने पिछले सीजन हमारे लिए 48 विकेट लिए थे, उन्हें हमने रिटेन किया है. एक युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी निधीश राजगोपाल को भी हमने टीम में शामिल किया है.”

जयंत यादव और अंकित बावने इस टीम से जुड़े रहेंगे

Advertisment
Advertisment
आईपीएल टीम पुणे सुपरजायंट के स्टार ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने किया इस टीम से खेलने का फैसला 3
Photo Credit : Google

हाल में ही भारत के लिए पदार्पण करने वाले ऑल राउंडर और युवा बल्लेबाज़ अंकित बावने जॉली रोवर्स की टीम के साथ ही बने रहेंगे और उनके साथ ही टीम अभी पंजाब के संदीप शर्मा को भी साईन करने में जुटी ही है. संमर ग्रुप के क्रिकेट ऑपरेशन के हेड भारत रेड्डी ने इस बात का खुलासा किया.  बुरी खबर: जिस समय जयंत यादव लगा रहे थे अंग्रेजों के खिलाफ शतक उस समय उनकी नानी ले रही थी आखिरी साँसे

तीन जुलाई से शुरू हो रहा है टूर्नामेंट

आईपीएल टीम पुणे सुपरजायंट के स्टार ओपनर बल्लेबाज राहुल त्रिपाठी ने किया इस टीम से खेलने का फैसला 4
Photo Credit : Google

तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन की सीनियर डिवीज़न लीग की शुरुआत तीन जुलाई से हो जायेगी, जबकि इस लीग का आखिरी मैच 28 अगस्त को खेला जाएगा. इस लीग से तमिलनाडु क्रिकेट एसोसिएशन को काफी उम्मीदें है, कि दर्शक मैदान पर मैच देखने के लिए ज़रूर आयेंगे और इसलिए सभी टीमें 30 जून से पहले पहले अपनी टीम में खिलाड़ी शामिल करने में जुटी हुई है.

Ajay Pal Singh

सभी खेलों में दिलचस्पी है लेकिन सबसे पसंदीदा खेल क्रिकेट, पसंदीदा खिलाड़ी विराट...