RECORD: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास 1 या 2 नही बल्कि बना डाले 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान, युवराज को भी छोड़ा पीछे 1

देश में इन दिनों सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी की धूम मची हुई हैं. देश की सभी टीमें बढ़ चढ़कर इस टूर्नामेंट में भाग ले रही हैं. आईपीएल ऑक्शन से पहले सभी युवा और अनुभवी खिलाड़ी अपना अपना ऑडिशन देते हुए नजर आ रहे हैं.

आज सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उत्तर प्रदेश और बंगाल की टीमों के बीच मैच खेला गया. दोनों टीमों के बीच यह मैच कोलकाता के ऐतिहासिक ईडन गार्डन के मैदान पर खेला गया. जहाँ उत्तर प्रदेश की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

Advertisment
Advertisment

रैना हैं ना…

RECORD: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास 1 या 2 नही बल्कि बना डाले 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान, युवराज को भी छोड़ा पीछे 2

सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में आज का दिन सुरेश रैना के नाम रहा. बंगाल के खिलाफ सुरेश रैना ने शानदार खेल दिखाते हुए नाबाद 126 रनों की पारी खेली. यूपी की टीम के लिए टॉस जीतना एकदम सही और टीम ने अपने निर्धारित 20 ओवर के खेल में मात्र 3 विकेट के नुकसान पर 235 रनों का विशाल स्कोर बना डाला.

टीम के लिए कप्तान सुरेश रैना ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए नाबाद 126 रन बनाये. अपनी पारी में सुरेश रैना ने 13 चौके और सात आसमानी छक्के लगाये. पूरी पारी में रैना का स्ट्राइक रेट 213.56 का रहा.

Advertisment
Advertisment

सुरेश रैना ने ना सिर्फ शतक लगाया, बल्कि अपने एक शतक के साथ रैना ने कई ऐतिहासिक कीर्तिमान भी स्थापित कर दिए. अपनी अद्दभुत पारी के दौरान सुरेश रैना ने एक से बढ़कर एक रिकार्ड्स की झड़ी लगा दी.

RECORD: सैयद मुश्ताक अली टूर्नामेंट में सुरेश रैना ने रचा इतिहास 1 या 2 नही बल्कि बना डाले 6 ऐतिहासिक कीर्तिमान, युवराज को भी छोड़ा पीछे 3

               आइये डालते हैं, एक नजर आज सुरेश रैना द्वारा बने गये कुछ रिकार्ड्स पर ~


~ सुरेश रैना ने भारतीय सरजमी पर T-20 क्रिकेट में अपने 200 छक्के पूरे किये. ऐसा करने वाले वह क्रिस गेल {209और रोहित शर्मा {201के बाद तीसरे बल्लेबाज बने.

~ सुरेश रैना ने टी ट्वेंटी क्रिकेट में अपने 7,000 रन पूरे किये. ऐसा करने वाले वह विश्व के 9वें और भारत के दूसरे खिलाड़ी रहे. पहले विराट कोहली {7,068}.

भारतीय सरजमी पर टी20 फॉर्मेट में सुरेश रैना का यह चौथा शतक रहा. इस मामले में सुरेश रैना ने विराट कोहली और रोहित शर्मा की बराबरी की.

सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सुरेश रैना का यह पहला शतक रहा. सुरेश रैना इससे पहले टीम इंडिया, आईपीएल एयर चैंपियंस लीग में भी शतकीय पारियां खेल चुके हैं.

~ सुरेश रैना {126टी ट्वेंटी क्रिकेट में उनका यह सबसे बढ़िया स्कोर रहा. पिछला स्कोर 109 नाबाद.

सुरेश रैना {126} सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में किसी भी खिलाड़ी द्वारा खेली गयी यह सबसे बड़ी पारी रही. इस मामले में सुरेश रैना उन्मुक्त चंद {125को पीछे छोड़ा.

Akhil Gupta

Content Manager & Senior Writer at #Sportzwiki, An ardent cricket lover, Cricket Statistician.