चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की हार की जांच करना चाहता यह केन्द्रीय मंत्री, शक है फिक्स था फाइनल मुकाबला 1
June 18th 2017, The Kia Oval, London, England; ICC Champions Trophy Cricket Final; India versus Pakistan; Babar Azam of Pakistan is dismissed as India celebrate (Photo by Simon West/Action Plus via Getty Images)

चैम्पियंस ट्रॉफी 2017 में भारतीय टीम का सफर शुरुआत से काफी अच्छा रहा था, लेकिन फाइनल में पाकिस्तान से मिली हार बेहद दुखद रही। भारत ने इस टूर्नामेंट में अपने पहले मैच में पाकिस्तान को हराया था। लेकिन आखिरी मुकाबले में भारतीय टीम नहीं जीत सकी। फाइनल में मिली हार से टीम इंडिया के क्रिकेट प्रेमी काफी दुखी हुए हैं। वहीं केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि भारतीय टीम की हार की जांच होनी चाहिए।

फाइनल में हार की जांच चाहते हैं केन्द्रीय मंत्री –

Advertisment
Advertisment
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की हार की जांच करना चाहता यह केन्द्रीय मंत्री, शक है फिक्स था फाइनल मुकाबला 2
Source- Google

फाइनल में भारत की हार के बाद केन्द्रीय मंत्री रामदास अठावले का कहना है कि इस हार की जांच होनी चाहिए। भारत ने इससे पहले पाक को पहले मैच में बुरी तरह हराया था। लेकिन फाइनल मैच में 180 रनों से हार जाना कोई छोटी हार नहीं है। भारत विश्व की सबसे ताकतवर टीम है और उसका पाक से हारना यकीन करने जैसा नहीं है। लिहाजा इसकी जांच होनी चाहिए।  सचिन तेंदुलकर ने अपनी बायोपिक के रिलीज़ से पहले किया, अपने बारे में अब तक का सबसे बड़ा खुलासा, जिसे आप बिलकुल भी मिस नहीं करना चाहेंगे

खराब रही थी भारत की गेंदबाजी –

चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की हार की जांच करना चाहता यह केन्द्रीय मंत्री, शक है फिक्स था फाइनल मुकाबला 3
Source- Getty images

इस मैच में भारतीय टीम ने पहले गेंदबाजी का फैसला लिया था। पहले गेंदबाजी करते हुए भारत ने पाक को 338 रन दे दिया। इस मैच में भुवनेश्वर कुमार के अलावा सभी गेंदबाज असफल रहे थे। भुवी ने 10 ओवरों में 44 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। इसके साथ ही 2 मेडन ओवर भी फेंके थे। इनके अलावा हार्दिक पंड्या ने 10 ओवर फेंकने के बाद 53 रन देकर 1 विकेट हासिल किया था। लेकिन रविचन्द्रन अश्विन 10 ओवरों में 70 रन दे दिए थे। इनके साथ ही जडेजा ने 8 ओवरों में 68 रन दे दिए थे।   विराट कोहली नहीं बल्कि इस ‘खास’ को धोनी और रवि शास्त्री के साथ कही दूर ले जाना चाहते है इस आईपीएल के पर्पल कैप होल्डर भुवनेश्वर कुमार

इस तरह रहा था भारतीय टीम का प्रदर्शन –

Advertisment
Advertisment
चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत की हार की जांच करना चाहता यह केन्द्रीय मंत्री, शक है फिक्स था फाइनल मुकाबला 4
Source- Getty images

चैम्पियंस ट्रॉफी के फाइनल मैच में पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए भारत के सामने जीत के लिए 339 रनों का लक्ष्य रखा था, जबकि इसके जवाब में उतरी भारतीय टीम 158 रनों पर ही ऑल आउट हो गयी थी। भारतीय टीम के ओपनर खिलाड़ी रोहित शर्मा शून्य पर ही आउट हो गये थे। वहीं शिखर धवन 21 रन बनाकर पवेलियन चलते बने। इनके बाद कप्तान विराट कोहली 5 और युवराज सिंह 22 रन बनाकर आउट हो गए। धोनी 4 और केदार भी 9 रन से ज्यादा नहीं बना पाए। हालांकि हार्दिक पंड्या ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 43 गेंदों में 76 रनों की पारी खेली थी। लेकिन वो भी जडेजा की गलती की वजह से रन आउट हो गए थे।