रणजी ट्रॉफी : बड़ौदा-बंगाल के बीच पहले ही दिन गिरे 23 विकेट 1

रोहतक, 21 नवंबर (आईएएनएस)| चौधरी बंसी लाल क्रिकेट स्टेडियम में सोमवार को बड़ौदा और बंगाल के बीच शुरू हुए रणजी ट्रॉफी के सातवें दौर के मैच में पहले ही दिन विकेटों का पतझड़ देखने को मिला और कुल 23 विकेट गिरे। टॉस हारकर बल्लेबाजी करने उतरी बड़ौदा की पारी अशोक डिंडा (45/6) की धारदार गेंदबाजी के आगे 97 रनों पर ढेर हो गई।

डिंडा के अलावा मुकेश कुमार ने तीन और अमित कुइला ने एक विकेट चटकाया। बंगाल के ये तीन गेंदबाज इतने सफल रहे कि किसी अन्य गेंदबाज को आक्रमण पर लगाने की जरूरत ही नहीं पड़ी।

Advertisment
Advertisment

यह भी पढ़े : टीम इंडिया ने 246 रन से दी इंग्लैंड को मात, इतनी बड़ी जीत के बाद इन खिलाड़ियों की जगह पर लटक रही है तलवार

आदित्य वाघमोड़े (17) बड़ौदा के सर्वोच्च स्कोरर रहे।

लेकिन बंगाल के बल्लेबाज अपने गेंदबाजों की मेहनत का फायदा नहीं उठा सके और बड़ौदा के गेंदबाज अतीत सेठ (36/7) ने धारदार गेंदबाजी करते हुए बंगाल की पारी 76 रनों पर ढेर कर दी।

बंगाल के सुदीप चटर्जी (37) ने बल्ले से सबसे बड़ी पारी खेली। सुदीप के अलावा सिर्फ सायन मोंडल (13) ही दहाई से ऊपर जा सके।

Advertisment
Advertisment

अतीत के अलावा कप्तान इरफान पठान और बाबाशफी पठान को एक-एक विकेट मिला।

पहले ही दिन बड़ौदा दूसरी पारी खेलने उतरा और दिन का खेल खत्म होने तक उसने 63 रन पर तीन विकेट गंवा भी दिए हैं। केदार देवधर 34 और अक्षय ब्रह्मभट्ट सात रन बनाकर नाबाद लौटे।

बड़ौदा ने 84 रनों की बढ़त ले रखी है।

यह भी पढ़े : 5 ऐसे मौके जब काफी अजीबोगरीब तरह से दिग्गज बल्लेबाज हुए हिट विकेट आउट

मौजूदा सत्र में बंगाल का यह पांचवां और बड़ौदा का छठा मैच है। बंगाल जहां दो जीत से 16 अंक हासिल कर नौ टीमों की तालिका में पांचवें स्थान पर है, वहीं अब तक जीत से महरूम बड़ौदा सबसे निचले पायदान पर है।