रविन्द्र जडेजा के शानदार प्रदर्शन के बदौलत सौराष्ट्र ने त्रिपुरा को रणजी ट्रॉफी ग्रुप सी के मैच में 118 रन और एक पारी से हराकर बोनस अंक हासिल किया है| इस पुरे मुकाबले के दौरान रविन्द्र जडेजा ने एक शानदार गेंदबाजी करते हुए 11 विकेट लिए|

अभिजीत डे की अगुवाई वाली टीम ने अपनी तीन विकेट मात्र 11 रन की स्कोर पर ही गवां दिया था| उसके बाद टीम इंडिया के ऑल राउंडर रविन्द्र जडेजा ने 45 रन देकर 5 विकेट लिए जिससे उनकी टीम मात्र 86 रन पर ही आउट हो गयी| इसके अलावा युवा स्पिनर धर्मेन्द्र सिंह जडेजा ने भी 4 विकेट लिए|

Advertisment
Advertisment

 

 

इस मैच में सौराष्ट्र ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 307 रन बनाये थे| इसके जवाब में रविन्द्र जडेजा के 6 विकेट के बदौलत उसने त्रिपुरा को मात्र 103 रन पर ही आउट कर दिया| रविन्द्र जडेजा इतनी अच्छी गेंदबाजी के बाद भी उसने बल्लेबाजी में भी 91 रन बनाए थे| शेल्डन जैकसन (97) और जडेजा ने पांचवे विकेट के लिए 146 रन की साझेदारी की थी|

 इस शानदार जीत के साथ ही सौराष्ट्र को 7 अंक मिले हैं जिसमे एक बोनस अंक भी शामिल है| इस मैच में रविन्द्र जडेजा की शानदार प्रदर्शन की वजह से सेलेक्टर्स की निगाहें अब उन पर रहेंगी|

Advertisment
Advertisment

 

Sportzwiki संपादक

sportzwiki हिंदी सभी प्रकार के स्पोर्ट्स की सभी खबरे सबसे पहले पाठकों तक पहुँचाने के...