रणजी ट्रॉफी : छत्तीसगढ़ ने हरियाणा को 178 पर समेटा 1

गुवाहाटी, 20 अक्टूबर (आईएएनएस)| मोहम्मद कैफ की अनुभवी कप्तानी में छत्तीसगढ़ ने रणजी ट्रॉफी में शानदार पदार्पण करते हुए तीसरे दौर के मैच के पहले दिन गुरुवार को हरियाणा की पारी 178 रनों पर समेट दी। इसके बाद दिन का खेल खत्म होने तक छत्तीसगढ़ ने एक विकोट खोकर 68 रन भी बना लिए। हालांकि पहली पारी के आधार पर अभी भी वे 110 रनों से पीछे हैं।

यह भी पढ़े : रणजी ट्रॉफी : समर्थ के शतक से उत्तर प्रदेश की ठोस शुरुआत

Advertisment
Advertisment

साहिल गुप्ता (नाबाद 25), आशुतोष सिंह (8) के साथ नाबाद लौटे।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी हरियाणा की शुरुआत बेहद खराब रही। 22 के स्कोर पर हरियाणा अपने तीन शीर्ष बल्लेबाज गंवा चुकी थी।

हरियाणा के लिए रोहित शर्मा (45) और हर्षल पटेल (34) ने सर्वाधिक रन बनाए।

पंकज राव ने जहां शीर्ष बल्लेबाजों को चलता कर छत्तीसगढ़ को शुरुआती सफलता दिलाई, वहीं अजय मंडल ने मध्यक्रम को बुरी तरह तोड़ डाला।

Advertisment
Advertisment

अजय ने चार विकेट अपने नाम किए, जबकि पंकज दो विकेट हासिल कर सके। अभिषेक तमराकर को भी दो विकेट मिले।

रणजी ट्रॉफी में पहली बार खेल रही छत्तीसगढ़ की टीम ग्रुप-सी की अंकतालिका में दो मैचों में एक जीत और एक ड्रॉ के साथ शीर्ष पर है।