रणजी ट्राॅफी: कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले ईशांत शर्मा, कह गये ये बड़ी बात 1

घरेलू स्तर पर शुरू होने वाले रणजी क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए क्रिकेट प्रशंसकों के बीच जमकर दीवानगी देखने को मिल रही है। इसी बीच दिल्ली क्रिकेट टीम के कप्तान ईशांत शर्मा ने अपनी टीम की जिम्मेदारी सम्भालते हुए कहा कि,‘ वर्तमान समय में मेरी जरूरत दिल्ली क्रिकेट टीम को काफी है।

6 अक्टूबर को असम के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी ट्राॅफी के उद्घाटन मैच के लिए हमारी टीम के युवा खिलाडी़ बेहद उत्साहित हैं। हमें पूरी उम्मीद है कि हमारे लड़के शानदार खेल का प्रदर्शन दिखाते हुए विपक्षी टीम के खिलाफ जीत हासिल करेंगें।‘

Advertisment
Advertisment

ईशांत शर्मा को मिली बड़ी जिम्मेदारी

रणजी ट्राॅफी: कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले ईशांत शर्मा, कह गये ये बड़ी बात 2

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा ने असम टीम के खिलाफ खेले जाने वाले रणजी मैच के पहले किए गए प्रेस कांफ्रेस के दौरान कहा कि, ‘मौजूदा समय में हमारी टीम पूरी तरह संतुलित नजर आ रही है,जिसमें कई ऐसे युवा खिलाड़ी टीम में हैं, जो अकेले ही किसी भी टीम के खिलाफ जबरदस्त खेल के प्रदर्शऩ से जीत दिलाने का माद्दा रखते हैं।

इसके अलावा मै भी अपने अर्न्तराष्टीय क्रिकेट मैचों के अनुभवों को टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ शेयर करता हूं, ताकि वह अपने खेल के प्रदर्शन को एक नये स्तर तक ले जायें और रणजी टूर्नामेंट में शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखा सकें।‘

Advertisment
Advertisment

इस युवा क्रिकेटर के बांधे तारीफों के पूल

रणजी ट्राॅफी: कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले ईशांत शर्मा, कह गये ये बड़ी बात 3

अपनी बात को जारी रखते हुए दिल्ली टीम के कप्तान ईशांत शर्मा ने कहा कि,‘ हमारे पास विकेटकीपर-बल्लेबाज अनुज रावत जैसे युवा प्रतिभाशाली खिलाड़ी मौजूद है, जिसने हालिया समय में अंडर 19 स्तर पर शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाया है।’

पहली बार मिला यह सुनहरा अवसर

रणजी ट्राॅफी: कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले ईशांत शर्मा, कह गये ये बड़ी बात 4

मीडिया से पूछे गए सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि, ‘दिल्ली टीम की कप्तानी करना मेरे लिए एक बड़ी जिम्मेदारी है। इसके अलावा यह मेरा पहला मौका होगा, जब मुझे दिल्ली का नेतृत्व का मौका मिला है। मेरा ध्यान सबसे ज्यादा टीम में एकजुटता करते हुए एक सही दिशा देने पर रहेगा। इसके लिए मैं हरसंभव प्रयास करेगा।’

विपक्षी टीम असम पर कहीं यह बड़ी बात

रणजी ट्राॅफी: कप्तान बनने के बाद पहली बार बोले ईशांत शर्मा, कह गये ये बड़ी बात 5

वहीं विपक्षी टीम असम टीम के खिलाफ खेले जाने वाले पहले मैच के लिए रणनीति के बारे में पूछे गए सवालों पर कप्तान ईशांत शर्मा की प्रतिक्रिया जानना चाही तो उन्होंने उत्तर देते हुए कहा कि, ‘मैनें कभी भी विपक्षी टीम की तरफ देखने में विश्वास नहीं किया है।इसकी जगह खुद के प्रदर्शन पर फोकस करना ज्यादा मायने रखता है।

दिल्ली टीम ने साल 2007-08 के बाद के सीजन के बाद अब तक कभी रणजी ट्राॅफी नहीं जीती है और पिछले कुछ सत्रों नाॅक आउट चरण को भी पार नहीं कर सकी। हालांकि इस बार मुझे पूरी उम्मीद है कि हमारी टीम रणजी टीम में शानदार खेल का प्रदर्शऩ दिखाकर ट्राॅफी को अपने कब्जे में कर लेगी।’