रवि शास्त्री ने पुजारा और हार्दिक के रन आउट को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान 1
Mumbai: India national cricket team captain Virat Kohli with coach Ravi Shastri during a press conference before leaving for Sri Lanka tour, in Mumbai on Wednesday. PTI photo by Santosh Hirlekar(PTI7_19_2017_000130B)

भारत और साउथ अफ्रीका के बीच खेली जा रही है फ्रीडम सीरीज का तीसरा मैच 24 जनवरी से जोहान्सबर्ग में खेला जाएगा। इस मैच से पहले मीडिया से बात करने रवि शास्त्री खुद सामने आए.जहाँ उन्होंने टीम की कमियों को लेकर और टीम के लापरवाही से आउट हुए बल्लेबाजों को लेकर भी बात.

हमे इस तरह की गलतियों से बचना होगा 

Advertisment
Advertisment

रवि शास्त्री ने पुजारा और हार्दिक के रन आउट को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान 2

तीसरे टेस्ट मैच से पहले मीडिया से बात करते हुए रवि शास्त्री टीम के बल्लेबाजों के लापरवाह रवैये से काफी ज्यादा निराश नज़र आए. उन्होंने आज के अभ्यास सत्र के दौरान भारतीयों के रन आउट होने के बारे में बात करते हुए कहा कि, ‘‘इससे काफी तकलीफ हुई। टीम की हालत पहले ही खराब थी और उस पर आप रन आउट होते हैं, तो बुरा लगता है। उम्मीद है कि ये गलतियां आगे नहीं दोहराई जाएंगी क्योंकि ये स्कूली बच्चों जैसी गलतियां हैं। भारतीय बल्लेबाजों को अभी तक दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाजों के सामने जूझना पड़ा है। उनका शॉट चयन अच्छा नहीं रहा और रन लेने के मामले में भी उन्होंने निराश किया।”

हमे इस तरह की गलतियों से बचना होगा 

रवि शास्त्री ने पुजारा और हार्दिक के रन आउट को लेकर दिया हैरान करने वाला बयान 3

Advertisment
Advertisment

सेंचुरियन में तीन रन आउट हुए थे,जिसका नुकसान भारतीय टीम को हार के रूप में उठाना पड़ा था. इस टेस्ट मैच में जहाँ पुजारा जहाँ दोनों पारियों में रन आउट हो गए थे.(वही वो दोनों पारियों में रन आउट होने वाले भारतीय बल्लेबाज़ भी है).

वही इस टेस्ट मैच में हार्दिक पंड्या भी बेहद अजीब तरह से रन आउट हुए थे,ऐसे में इसको लेकर बोलते हुए उन्होंने कहा कि, ‘‘उन्हें सुधार करना होगा। इस तरह की कड़ी परिस्थितियों में जहां दो टीमों के बीच ज्यादा अंतर नहीं है वहां आप इस तरह से विकेट नहीं गंवा सकते हो। खिलाड़ियों को इस बारे में बता दिया गया है।’’ अब देखना दिलचस्प होगा कि आने वाले समय में टीम इंडिया इन मुद्दे पर कैसे सुधार करती है.